Friday, October 17, 2025
28 C
Surat

हिमाचल की वादियों का चमत्कारी मंदिर… जहां पत्थर टकराने मात्र से ही पूरी हो जाती हैं मुरादें, जानिए इसका महत्व


Last Updated:

Mata Tauni Devi Mandir: माता टौणी देवी मंदिर हमीरपुर में स्थित है, चौहान वंश की कुलदेवी है, नवरात्रि में भारी भीड़ उमड़ती है, पत्थरों की आवाज से भक्त मनोकामना मांगते हैं, मंदिर 350 वर्ष पुराना है.

ख़बरें फटाफट

हिमाचल की वादियों का चमत्कारी मंदिर... जहां पत्थर टकराने से पूरी हो जाती मुरादहिमाचल की वादियों में बसा चमत्कारी मंदिर, जहां पत्थर टकराने से पूरी होती है मुराद.

Mata Tauni Devi Mandir:  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थित माता टौणी देवी का मंदिर आध्यात्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह मंदिर लगभग 350 वर्ष पुराना है और चौहान वंश की कुलदेवी के रूप में पूजनीय है. नवरात्रि के दौरान मंदिर में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर का इतिहास मुगल साम्राज्य के समय से जुड़ा है. उस समय कुछ चौहान वंश के लोग धर्मांतरण से बचने के लिए राजस्थान से इस दुर्गम क्षेत्र में आए और माता टौणी देवी की शरण ली. उनकी श्रद्धा और आस्था की याद में इस मंदिर की स्थापना की गई.

क्या है मंदिर की विशेषता

मंदिर की विशेषता यह है कि यहां भक्तजन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए पिंडी के पास रखे दो पत्थरों को आपस में टकराते हैं. कहा जाता है कि माता टौणी देवी को सुनाई नहीं देता था, इसलिए श्रद्धालु अपनी इच्छाओं को पूरा कराने के लिए पत्थरों की आवाज के माध्यम से देवी का आह्वान करते हैं. ऐसा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

नवरात्र में रहता भक्तों का जमावड़ा

मंदिर परिसर में नवरात्र के दौरान विशेष उत्साह देखने को मिलता है. महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु पत्थरों को टकराकर अपनी इच्छाओं को देवी के सामने रखते हैं. मंदिर कमेटी के सदस्यों के अनुसार, यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है और चौहान वंश के लोग इसे अपनी कुलदेवी के प्रति आस्था और सम्मान के रूप में मानते हैं.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों का मानना है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु हर बार अपनी मन्नत पूरी होने का अनुभव करते हैं. यह मंदिर केवल धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. यह दर्शाता है कि कैसे मुगल साम्राज्य के समय कठिन परिस्थितियों में भी लोगों ने अपनी आस्था और संस्कृति को बनाए रखा.

कहां बसा है यह मंदिर

भौगोलिक दृष्टि से मंदिर हमीरपुर से 14 किलोमीटर की दूरी पर टौणीदेवी कस्बे में स्थित है और मंडी वाया अवाहदेवी नैशनल हाईवे-03 के मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है. नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं का तांता इतना अधिक होता है कि दूर-दूर से आने वाले लोग सुबह से ही मंदिर परिसर में कतारों में खड़े रहते हैं.

homedharm

हिमाचल की वादियों का चमत्कारी मंदिर… जहां पत्थर टकराने से पूरी हो जाती मुराद

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img