Bajrangbali Ke Bhajan: मंगलवार के दिन आप हनुमान जी की पूजा-पाठ करते हैं. उपवास रखते हैं, ताकि बजरंगबली की कृपा आप पर बनी रहे. उनका आशीर्वाद आपको मिले. पूजा के दौरान आप पवन पुत्र हनुमान के कुछ प्रिय भजन सुनें, इससे आपको सुकून मिलेगा. बजरंगबली भजन में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण सुनने से संकटों, बाधाओं, नकारात्मक ऊर्जा, परेशानियों से मुक्ति मिलती है. नकारात्मक शक्तियों से रक्षा मिलती है. साहस, शक्ति, आत्मविश्वास बढ़ता है, भय, डर, चिंता दूर होती है. बजरंगबली भजन उनके गुणों का बखान करते हैं, जिससे वे प्रसन्न होते हैं. इससे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
‘हे बजरंगबली हनुमान’, सुनें हनुमानजी के ये प्रिय भजन, दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा







