Non-stop Shiva bhajan: सोमवार का दिन शंकर जी को समर्पित होता है. सभी शिव भक्त आज के दिन श्रद्धा भाव से शिव जी की पूजा-आराधना करते हैं. पूजा के दौरान यदि आप आप कुछ शिव भजन सुनें तो उसका भी विशेष फल मिलता है. आपको सुख-समृद्धि प्राप्त होगी. मानसिक शांति, पॉजिटिव एनर्जी मिलती है. कष्टों, दुखों से मुक्ति दिलाता है. मन शांत और एकाग्र रहता है. योग्य जीवनसाथी मिलता है. विवाह तय हो सकती है. आज की लाइफ में मानसिक शांति सभी को चाहिए, ऐसे में आप आज शिव जी की पूजा करते समय ये स्पेशल सोमवार के नॉन स्टॉप भजन अवश्य सुनें. आपका दिन बन जाएगा.
हे भोलेनाथ तुझसा कोई देव कहां…सोमवार को सुनें शिव जी के ये नॉनस्टॉप भजन







