भगवान कृष्ण और राधा का प्रेम बताने की शायद ही आज किसी को जरूरत हो. उनका प्रेम आत्मा और परमात्मा का मिलन है, जिसे निस्वार्थ, त्यागपूर्ण और आध्यात्मिक माना जाता है. कृष्ण ने राधा को उनकी सुंदरता और निश्छल प्रेम के लिए पसंद किया. भगवान कृष्ण पर तमाम ऐसे भजन बने, जो उनकी विशेषताओं को बताते हैं. ऐसा ही एक भजन है- हे मुरलीधर छलिया मोहन… इस गाने को खुशबू तिवारी ने गाया है. आप भी सुनकर तो देखिए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos
हे मुरलीधर छलिया मोहन… कृष्ण के इस भजन को सुनकर हो जाएंगे दीवाने, जरूर सुनें







