Last Updated:
Rishikesh: होलाष्टक के दौरान कुछ उपाय करने से जीवन से आर्थिक तंगी दूर होती है और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा हासिल होती है. इस दौरान गाय की सेवा और गरीबों को दान करने का भी विशेष महत्व बताया गया है.

शनि दोष और आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए होलाष्टक पर करें ये खास उपाय
हाइलाइट्स
- होलाष्टक के दौरान मां लक्ष्मी की पूजा से आर्थिक तंगी दूर होती है.
- शनिदेव की विशेष पूजा से शनि दोष का प्रभाव कम होता है.
- होलाष्टक में दान और सेवा से जीवन में शुभता आती है.
ऋषिकेश: होलाष्टक एक विशेष अवधि होती है, जिसका हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व है. यह होली से पहले आठ दिनों तक चलता है और इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. लेकिन इस समय पूजा-पाठ, दान और उपाय करना बेहद लाभकारी माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति इस अवधि में कुछ विशेष उपाय करता है, तो वह आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकता है और शनि दोष के प्रभाव को भी कम कर सकता है.
एक्सपर्ट की क्या है राय
Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान ऋषिकेश के गृह स्थानम के ज्योतिषी अखिलेश पांडेय ने कहा कि होलाष्टक एक ऐसा समय होता है, जब ग्रहों की स्थिति और ऊर्जा विशेष रूप से प्रभावित होती है. इस दौरान कोई नया कार्य शुरू करना वर्जित होता है लेकिन पूजा-पाठ और दान करने से जीवन में शुभता आती है. जो लोग आर्थिक तंगी से परेशान हैं, वे मां लक्ष्मी की आराधना करें.
जिनकी कुंडली में शनि दोष है, वे शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय करें. इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर जीवन की कई परेशानियों से मुक्ति पाई जा सकती है और सुख-समृद्धि भी पायी जा सकती है. होलाष्टक फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शुरू होता है और होलिका दहन तक चलता है. इस साल यह 7 मार्च से शुरू हुआ है.
आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय
अगर कोई व्यक्ति धन संबंधी परेशानियों से जूझ रहा है, तो होलाष्टक के दौरान मां लक्ष्मी की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. खासतौर पर उन्हें कमल के फूल और इत्र चढ़ाने से धन संबंधी कष्ट दूर होते हैं. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हर दिन दीपक जलाना और ‘श्री सूक्त’ का पाठ करना भी लाभकारी होता है. इसके अलावा, जरूरतमंदों को भोजन दान करने से भी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
शनि दोष से मुक्ति के लिए उपाय
जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष है, उनके लिए होलाष्टक का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस दौरान शनिदेव की विशेष पूजा करने से उनकी कृपा मिलती है और जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. शनिदेव को काले तिल, लोहे का सामान, काली उड़द की दाल और सरसों का तेल चढ़ाने से कुंडली में शनि दोष का प्रभाव कम होता है. इसके अलावा, शनि मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का रोज़ जाप करने से भी लाभ मिलता है.
दान और सेवा का महत्व
होलाष्टक के दौरान दान और सेवा का विशेष महत्व है. इस समय जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और धन का दान करने से जीवन में शुभता आती है. इसके अलावा, किसी गरीब व्यक्ति को जूते-चप्पल दान करना भी शनिदेव की कृपा प्राप्त करने का एक अच्छा उपाय माना जाता है. इस अवधि में गौ सेवा, पीपल वृक्ष की पूजा और गरीबों को भोजन कराने से भी विशेष लाभ मिलता है.
Rishikesh,Dehradun,Uttarakhand
March 11, 2025, 10:57 IST
होलाष्टक पर कर लें ये उपाय, जीवनभर के लिए दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.