Last Updated:
इस साल होली 14 मार्च को है, लेकिन इससे पहले 7 मार्च से 13 मार्च होलिका दहन तक होलाष्टक रहेगा. इस वक्त आप धन की प्राप्ति के लिए पंचमुखी दीप और हनुमान जी से जुड़ा उपाय कर सकते हैं.

पंचमुखी दीपक
हाइलाइट्स
- होलाष्टक 7 मार्च से 13 मार्च तक रहेगा.
- पंचमुखी दीपक जलाने से धन की प्राप्ति होगी.
- हनुमान जी की पूजा से आशीर्वाद मिलेगा.
होलाष्टक का समय मांगलिक काम के लिए अशुभ माना जाता है. इस साल 7 मार्च से 13 मार्च होलिका दहन तक होलाष्टक रहेगा. ये समय उपाय और टोटका के लिए सही माना जाता है. होलाष्टक में आप धन की प्राप्ति के लिए पंचमुखी दीप और हनुमान जी से जुड़ा उपाय कर सकते हैं. इस उपाय से होली से लेकर पूरे साल तक धन का आगमन होता रहेगा और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
होलाष्टक में पंचमुखी दीपक
ज्योतिषी और वास्तु के जानकार श्री मृतुंजय नारायण बताते हैं कि होलाष्टक की शुरुआत 7 मार्च से 13 मार्च 2025 तक चलेगा, जब तक होलिका दहन नहीं हो जाता है. ऐसे में आप पूरे होलाष्टक में हनुमान जी और मां लक्ष्मी की पूजा करें.
आप अपने हाथों से आटे का एक पंचमुखी दीपक बना लें. आटे के इस दीपक में 5 रूई के फाहे लगा लें. दीपक में गाय का शुद्ध देशी घी का इस्तेमाल करें. अगर घी नहीं है तो तिल के तेल का उपयोग कर सकते हैं. दीपक तैयार करने के बाद इसे जलाएं आप इसे सुबह शाम कभी भी जला सकते हैं. माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेंगी.
हनुमान जी का दर्शन करें
दीपक जलाने के बाद हनुमान जी का दर्शन करिए, उनके मंदिर जाएं या फिर अपने घर में ही हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कीजिए. फिर आपने जो पंचमुखी दीपक तैयार किया है उसे जला कर हनुमान जी के समक्ष रखिए, पूजा करिए प्रभु की आस्था में लीन रहीए, हनुमान चालीसा का पाठ करिए हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कीजिए. इससे आपके सभी रोग दोष समाप्त हो जाएगा, धन की प्राप्ति होगी. होलाष्टक के अंतिम दिन यानी होलिका दहन के दिन पंचमुखी दीपक को प्रवाहित करें.
Hyderabad,Hyderabad,Telangana
March 10, 2025, 13:54 IST
होलाष्टक में कर लिया ये काम, तो मां लक्ष्मी बना देंगी धनवान