Last Updated:
Holi Jyotish Upay:: होली के दिन लोगों की जीवन की समस्याएं दूर करने के लिए हम कुछ राशियों के अनुसार उपाय और रंगों के बारे में खास बातें लेकर आए हैं. अगर आप इन्हें अपनाएंगे तो आने वाला साल आपके लिए सुखमय होगा.

होली 2025: राशि अनुसार रंग, उपाय और मंत्र.
हाइलाइट्स
- होली पर राशि अनुसार उपाय करें, समस्याएं दूर होंगी.
- विशेष रंग और मंत्र से होली की परिक्रमा करें.
- ज्योतिषाचार्य गुरुदेव स्वामी ने दिए उपाय.
कोल्हापुर: होली का महत्वपूर्ण त्योहार नजदीक आ रहा है. होली पर होलिका दहन और रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. होली के दिन शाम को होली की पूजा करके उसे जलाया जाता है. अगले दिन कुछ जगहों पर रंगों का त्योहार खेला जाता है. इंसान का जीवन विभिन्न समस्याओं से भरा होता है. इसके लिए कुछ लोग ज्योतिषशास्त्र का सहारा लेते हैं. होली के दिन लोगों की जीवन की समस्याएं दूर करने के लिए हम कुछ राशियों के अनुसार उपाय और रंगों के बारे में खास बातें लेकर आए हैं. अगर आप इन्हें अपनाएंगे तो आने वाला साल आपके लिए सुखमय होगा. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, रंग लगाते समय एक विशेष रंग का उपयोग करना आपके लिए अच्छा हो सकता है. इस संदर्भ में कोल्हापुर के ज्योतिषाचार्य गुरुदेव स्वामी ने विस्तृत जानकारी दी है.
मेष राशि – होली दहन के बाद लाल रंग का वस्त्र पहनकर ‘ओम मंगलाय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए होली के चारों ओर नौ बार परिक्रमा करें. साथ ही होली में सात काली मिर्च अर्पित करें.
वृषभ राशि – होली के चारों ओर गुलाबी रंग का वस्त्र पहनकर ग्यारह बार परिक्रमा करें. ‘ओम शुक्राय नमः’ मंत्र का जाप करके 11 लौंग होली में अर्पित करें.
मिथुन राशि – मिथुन राशि के जातक हरे रंग का वस्त्र पहनकर होली के चारों ओर सात बार परिक्रमा करें. साथ ही 21 गेहूं और सात चने की दाल लेकर ‘ओम बुधाय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए अर्पित करें.
कर्क राशि – होली के चारों ओर सफेद या गुलाबी रंग का वस्त्र पहनकर ‘ओम चंद्राय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए तीन बार परिक्रमा करें. साथ ही 28 अखंड चावल और तीन मिर्च होली में अर्पित करें.
सिंह राशि – होली के चारों ओर लाल या केसरिया रंग का वस्त्र पहनकर ‘ओम सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए पांच बार परिक्रमा करें. लोबान, उद और ग्यारह गेहूं होली में अर्पित करें.
कन्या राशि – हरे रंग का वस्त्र पहनकर होली के चारों ओर सात बार परिक्रमा करें. ‘ओम बुधाय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए तीन खाऊ के पत्ते और सात वेलदोडे होली में अर्पित करें.
तुला राशि – गुलाबी रंग का वस्त्र पहनकर होली के चारों ओर सात बार परिक्रमा करें. साथ ही 21 कपूर की वडियां और ग्यारह लौंग होली में अर्पित करें. साथ में ‘ओम शुक्राय नमः’ मंत्र का जाप करें.
वृश्चिक राशि – लाल रंग का वस्त्र पहनकर होली के चारों ओर ग्यारह बार परिक्रमा करें. साथ ही ‘ओम भौमाय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए 11 लौंग और एक हल्दी होली में अर्पित करें.
धनु राशि – धनु राशि के जातक होली में थोड़ा तिल का तेल और ग्यारह मिर्च अर्पित करें. साथ ही ‘ओम बृहस्पति नमः’ मंत्र का जाप करते हुए नौ बार परिक्रमा करें.
मकर राशि – केसरिया रंग का वस्त्र पहनकर होली के चारों ओर पांच बार परिक्रमा करें. साथ ही काले तिल और ग्यारह कोयले के टुकड़े अर्पित करें. साथ में ‘ओम शनैश्वराय नमः’ मंत्र का जाप करें.
कुंभ राशि – कुंभ राशि के जातक गुलाबी या नीला रंग पहनें. साथ ही ‘ओम शनैश्वराय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए 11 काले तिल और तीन कोयले अर्पित करें.
वाह! गाय के गोबर से बनी लकड़ी से होलिका दहन, न पेड़ कटेगा, न प्रदूषण होगा! सूरत ने दी पूरे देश को नई सीख
मीन राशि – मीन राशि के जातक पीला रंग का वस्त्र पहनकर ‘ओम बृहस्पतये नमः’ मंत्र का जाप करते हुए बारह बार परिक्रमा करें. साथ ही पीली या सफेद सरसों और करंजी का तेल अर्पित करें.
March 12, 2025, 21:30 IST
होली की रात बस ये 1 उपाय कर लीजिए, धन की तंगी होगी खत्म! जानिए सही टोटका!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.