Last Updated:
Tulsi Upay on Holi: देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल ने जानकारी देते हुए कहा की होली के दिन अगर जातक तुलसी से जुड़े कुछ उपाय कर लें तो ग्रह दोष से छुटकारा मिलता हीं है साथ हीं घर की तिजोरी हमेशा धन स…और पढ़ें

होली के दिन तुलसी से जुड़े करे यह उपाय
हाइलाइट्स
- होली पर तुलसी के उपाय से आर्थिक तंगी दूर होगी.
- तुलसी के सूखे पत्ते को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें.
- होली पर तुलसी का पौधा लगाने से ग्रह दोष समाप्त होंगे.
परमजीत /देवघर: सनातन धर्म में होली का अत्यंत ही खास महत्व होता है. होली पूरे देश भर में धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली का त्यौहार को मनाते है. होली के ठीक एक दिन पहले होलिका दहन भी किया जाता है. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. वहीं कुछ ऐसे उपाय हैं जो होली के दिन बिल्कुल करने चाहिए. उपाय करने से साधक को जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी. होली के दिन क्या कुछ उपाय करना चाहिए जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुदगल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल ने जानकारी देते हुए कहा की इस साल होली 15 मार्च को मनाया जाएगा. होली के दिन तुलसी का अत्यंत खास महत्व होता है. जिस घर मे तुलसी हो उस घर में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहती है. तुलसी में माता लक्ष्मी का वास रहता है. इसलिए होली के दिन तुलसी से जुड़े उपाय करने से घर की तिजोरी हमेशा बनी रहेगी.
क्या उपाय करना चाहिए होली के दिन
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जिसके घर मे तुलसी का पौधा गर्मी के दिनों मे तुलसी का पत्ता सुख जाता है उस तुलसी के सूखे हुए पत्ते को लाल कपड़े मे बांधकर घर की तिजोरी मे रख लें. इस उपाय से आर्थिक तंगी दूर होगी और तिजोरी मे हमेशा धन की बरकत होगीं.
ग्रह दोष होगीं दूर
ज्योतिषाचार्य बताते है की अगर जातक होली के दिन अपने घर मे तुलसी का पौधा लगाते है तो कुंडली मे जो भी ग्रह दोष है वह समाप्त हो जाएगा. क्युकी तुलसी मे माता लक्ष्मी का वास रहता है.
Deoghar,Jharkhand
March 05, 2025, 17:55 IST
होली के दिन जरूर करें तुलसी के ये अचूक उपाय…आर्थिक तंगी जाएगी खिड़की से बाहर
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.