Monday, September 22, 2025
30 C
Surat

होली से 1 दिन पहले चोरी-छिपे घर लाएं ये 4 चीजें… मां लक्ष्‍मी होंगी प्रसन्‍न, होगी पैसों की बारिश


Last Updated:

Holi 2025 Money Totke: 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. जबकि होली की सही डेट पर अभी भी असमंजस जारी है. तंत्र शास्त्र के अनुसार, होली से पहले कुछ टोटके व उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को करने से भाग्य में वृद्धि…और पढ़ें

होली से 1 दिन पहले चोरी-छिपे घर लाएं ये 4 चीजें... मां लक्ष्‍मी होंगी प्रसन्‍न

होली 

हाइलाइट्स

  • होली से पहले श्री यंत्र या गोमती चक्र घर लाएं.
  • गुलाल और हल्दी अर्पित करने से सुख समृद्धि बढ़ती है.
  • चांदी का सिक्का लाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

अयोध्या : सनातन धर्म में होली का पर्व बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. होली का पर्व केवल रंगों का ही पर्व नहीं बल्कि खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है. फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है और इस बार यह शुभ तिथि 13 मार्च को है. होली का पर्व जितना रंग बिरंगा है, उतना ही यह पर्व जीवन में रंग भर सकता है. दरअसल होली से पहले कुछ उपाय व टोटका करने से बुरे समय को अच्छे में बदल सकते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार होली से पहले कुछ विशेष चीजों को घर पर लाने से माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही जीवन में धन वैभव की भी वृद्धि होती है. तो चलिए ऐसी स्थिति में ज्योतिष शास्त्र के द्वारा जानते हैं कि होली से पहले घर में कौन सी वस्तु लाना अत्यंत लाभकारी माना जाता है.

दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस वर्ष होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा. होली का पर्व खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक भी होता है. होली के पहले घर में कुछ वस्तुएं लाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जैसे श्री यंत्र अथवा गोमती चक्र. दरअसल, पूर्णिमा की रात होने की वजह से होली पर मां लक्ष्‍मी की पूजा का विशेष महत्‍व भी होता है.

श्री यंत्र या गोमती चक्र : श्री यंत्र अथवा गोमती चक्र को होली के पहले घर में लाने से सुख समृद्धि बनी रहती है. साथ ही आर्थिक संकट दूर होते हैं और माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है .

गुलाल और हल्दी : गुलाल और हल्दी को अच्छे भाग्य और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. होली के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को हल्दी और गुलाल अर्पित करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.

चांदी का सिक्का : अगर आप होली के पहले चांदी का सिक्का घर लाते हैं तो इससे माता लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं. साथ ही धन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं दूर होती हैं.

homedharm

होली से 1 दिन पहले चोरी-छिपे घर लाएं ये 4 चीजें… मां लक्ष्‍मी होंगी प्रसन्‍न

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

PM Modi visits Shaktipeeth Tripura Sundari Temple : PM Modi in Shaktipeeth Tripura Sundari Mandir shardiya Navratri frist day | Navratri के पहले दिन...

त्रिपुरा में 524 साल पुराने शक्तिपीठ माता त्रिपुर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img