Last Updated:
मोर पंख घर में सुख-समृद्धि और शांति लाने का एक अच्छा उपाय है, लेकिन इसे सही दिशा में रखना बहुत जरूरी है. अगर आप वास्तु नियमों का पालन करेंगे, तो आपको निश्चित ही शुभ फल प्राप्त होंगे. आइए जानते हैं इसकी सही दिशा…और पढ़ें

मोर पंख रखने की सही दिशा.
हाइलाइट्स
- मोर पंख को पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें.
- तिजोरी में मोर पंख रखने से धन वृद्धि होती है.
- पूजा घर में मोर पंख रखने से बचें.
हिंदू धर्म और वास्तुशास्त्र में मोर पंख को बहुत शुभ माना जाता है. इसे घर में सही दिशा में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सुख-समृद्धि आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर मोर पंख गलत दिशा में रखा जाए, तो यह लाभ देने के बजाय हानि भी पहुंचा सकता है? अगर आप भी अपने घर में मोर पंख रखते हैं, तो यह जानना जरूरी है कि इसे कहां रखना सबसे ज्यादा शुभ होगा.
ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित के मुताबिक, अगर आप धन वृद्धि और पारिवारिक सुख-शांति चाहते हैं, तो मोर पंख को पूर्व (East) या दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा में रखना सबसे अच्छा होता है. यह स्थान घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है. इन दिशाओं में मोर पंख रखने से घर में लक्ष्मी का वास बना रहता है और किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी से बचा जा सकता है.
अगर किसी की कुंडली में राहु की परेशानी है, तो मोर पंख को उत्तर-पश्चिम (North-West) दिशा में रखना चाहिए. इससे राहु से जुड़ी परेशानियों से राहत मिलती है और जीवन में स्थिरता आती है. इस उपाय को अपनाने से व्यक्ति के कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और मानसिक शांति मिलती है.
धन वृद्धि के लिए तिजोरी में रखें मोर पंख
अगर घर में धन की कमी रहती है या आय से अधिक खर्च हो रहा है, तो मोर पंख को तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह में रखना बहुत लाभकारी होता है. इसे रखने से घर में धन का आगमन बढ़ता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इसके अलावा वैवाहिक जीवन में प्रेम बनाए रखने के लिए मोर पंख को बेडरूम के दक्षिण (South) दिशा में लगाना चाहिए. अगर पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े होते हैं या रिश्ते में कड़वाहट बढ़ रही है, तो मोर पंख को लगा सकते हैं. इससे रिश्तों में प्रेम बढ़ता है, आपसी समझ बेहतर होती है और दांपत्य जीवन सुखमय बनता है.
पूजा घर में मोर पंख रखने की गलती ना करें
घरों में पूजा घर को उत्तर-पूर्व (North-East) या ईशान कोण में बनाया जाता है और अक्सर लोग अपने पूजा घर में मोर पंख लगा देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह सही नहीं है. इस दिशा में मोर पंख रखने से आर्थिक तंगी, कर्ज और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इस गलती से बचें और मोर पंख को सही दिशा में ही रखें.
March 06, 2025, 14:19 IST
घर के किस कोने में रखना चाहिए मोर पंख? कहीं आप तो नहीं कर रहें गलती!