Monday, September 22, 2025
25.5 C
Surat

06 मार्च को बाबा महाकाल का रिसेप्शन! 80 हजार भक्तों के साथ शामिल होंगे भूत-प्रेत, परोसे जाएंगे 56 प्रकार के भोग


Last Updated:

Mahakal wedding Reception: उज्जैन में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव-पार्वती विवाह का रिसेप्शन 6 मार्च को आयोजित होगा, जिसमें 56 प्रकार के भोग की प्रसादी 80,000 से अधिक भक्तों को दी जाएगी.

X

महाकाल

महाकाल का  रिसेप्शन

हाइलाइट्स

  • 06 मार्च को उज्जैन में शिव-पार्वती विवाह का रिसेप्शन होगा.
  • 80 हजार से अधिक भक्तों को 56 प्रकार के भोग की प्रसादी दी जाएगी.
  • 100 हलवाई 56 प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाएंगे.

उज्जैन. महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती विवाह के बाद उज्जैन में रिसेप्शन की अनूठी परंपरा है. यह आयोजन शयन आरती भक्त परिवार द्वारा किया जाता है. 06 मार्च को होने वाले रिसेप्शन में 56 भोग की प्रसादी के लिए 80 हजार से अधिक भक्त जुटेंगे. महाकाल और चिंतामण गणेश मंदिर पर रिसेप्शन की पत्रिका चढ़ाकर अब घर-घर जाकर भक्तों को निमंत्रण दिया जा रहा है. यह संस्था का 25 वां वर्ष है.

100 हलवाई बनाएंगे 56 प्रकार के व्यंजन
हर साल की तरह इस बार भी नगर भोज होगा, जिसमें 100 हलवाई स्वादिष्ट पकवान बनाएंगे. रिसेप्शन के लिए कुंतलों भोजन प्रसादी बनेगी. इसमें पूड़ी-सब्जी, दाल-चावल, भजिए-पापड़, फुलाव, हलवा, नुगती, खोपरा पाक, पान, कॉफी, शिकंजी, गन्ने का रस, पानी पताशी, नमकीन जैसे ललीज व्यंजन बनाए जाएंगे. 56 प्रकार के पकवान बनाए जाएंगे. इनको बनाने के लिए तैयारियां चालू हैं. निमंत्रण कार्ड बांटे जा रहे हैं.

रिसेप्शन कार्ड की मुख्य बातें
– कार्ड के फ्रंट पेज में बाबा महाकाल विवाह वर्षगांठ महा प्रसादी दिनांक 06 मार्च 2025 गुरुवार लिखा हुआ. इसके साथ ही शिव पार्वती की फोटो लगी है, जिसके नीचे आयोजक महाकाल शयन आरती भक्त परिवार लिखा है.
– कार्ड के दूसरे पन्ने पर श्री विवाह उत्सव लिखा हुआ है. दिनांक 05 मार्च 2025 सोमवार को प्रातः 10 बजे गणेश पूजन, उसी के बाद दोपहर 2 बजे हल्दी व मेहंदी के साथ संध्या समय संगीत है. अगले दिन दिनांक 06 मार्च 2025 दोपहर 1 बजे भोलेनाथ की बारात, शाम 4 बजे से महाप्रसादी का आयोजन होगा.

जानिए किन-किन को मिला निमंत्रण
बता दे कि निमंत्रण पत्र में लिखा है कि ”सब होंगे बारात में शामिल भूत, प्रेत, चुड़ैल, आप भी आकर संग उनके करना नाच. अनोखा होगा नृत्य डाकिनी, शाकिनी संग ये मस्ती का पर्व है, भक्तों ये शिव विवाह प्रसंग है. महिला संगीत भी इस विवाह में रखा गया है और अंत में दर्शनाभिलाषी रिद्धि सिद्धि संग श्री गणेश, कार्तिकेय स्वामी, सौ. अशोक सुंदरी, नवुस दामाद, नंदी महाराज, मान भद्र, वीर भद्र, घण्टाकर्ण, मणिभद्र, कीर्तिमुख सूर्यमुखी हनुमान, एवं महाकाल शयन आरती भक्त परिवार”. वहीं, स्वागतातुर में तैंतीस कोटि के देवी देवता समस्त अवंतिका नगर वासी लिखा गया है. साथ ही विशेष आयोजन: रात्रि 12 बजे डाकनी, शाकनी, भूत, पिशाच डांस

श्मशान से बुलाए स्पेशल मेहमान
राजेश जी ने बताया कि उज्जैन में सभी मंदिरों में निमंत्रण जाता है. इसी के साथ यहां के चक्रतीर्थ श्मशान में भी निमंत्रण पहुंचने की परंपरा है. क्योंकि, ऐसा बताया जाता है कि भगवान भोलेनाथ श्मशान वासी भी कहलाते हैं, इसलिए उनके साथ पूरे श्मशान के भूत पिशाच को निमंत्रण दिया जाता है.

homemadhya-pradesh

06 मार्च को बाबा महाकाल का रिसेप्शन! भक्तों के साथ शामिल होंगे भूत-प्रेत

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img