इस साल आपके लिए एक नई शुरुआत का समय है! यदि आप नया काम या नया बिजनेस शुरू करने का सोच रहे थे, तो अब वो मौका आ गया है. जिनकी शादियां रुक रही थीं या जो पार्टनर से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे, उनके लिए अब रिश्तों में सुधार होगा. इस साल रोमांस और फाइनेंस दोनों में आपके हालात बेहतर होंगे. वीडियो में देखें जिनका जन्मदिन 1, 10, 19, या 20 जनवरी को होता है, और जिनका टोटल नंबर 1 बनता है कैसा रहेगा साल 2026 ?







