Last Updated:
Ram Navami 2025: चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि बेहद शुभ है. क्योंकि इस दिन भगवान राम का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है. इस बार खास बात ये कि एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 5-5 संयोग में रामनवमी मनाई जाएगी.
रामनवमी उपाय
हाइलाइट्स
- रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी
- इस बार रामनवमी पर 5 शुभ योग बन रहे
- बालकांड का पाठ और तुलसी माला उपाय
उज्जैन. हिन्दू धर्म में हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है, जिसे रामनवमी कहते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन राजा दशरथ और माता कौशल्या के घर रामलला का जन्म हुआ था. रामनवमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट मिट जाते हैं. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया कि इस बार कई शुभ संयोग में रामनवमी मनाई जाएगी. इस दिन मनोकामना पूर्ण करने के लिए कुछ उपाय जरूर करना चाहिए.
रामनवमी का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 5 अप्रैल को शाम 07:26 बजे शुरू होगी, जो अगले दिन 6 अप्रैल को शाम 07:22 बजे समाप्त होगी. हिन्दू धर्म में उदया तिथि का खास महत्व होता है, इसलिए रामनवमी का पर्व 6 अप्रैल को मनाया जाएगा.
किन शुभ योग में होंगी रामनवमी
इस साल यह पर्व और खास होने वाला है, क्योंकि रामनवमी पर कई शुभ योग बन रहे हैं. रामनवमी के दिन सुकर्मा योग, रवि योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि और पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है. ऐसे में इस दिन पूजा-पाठ, स्नान-दान और जप-तप करने से कई गुना अधिक पुण्यकारी फलों की प्राप्ति होती है. कोई भी शुभ कार्य करने के लिए ये सभी योग बहुत ही शुभ माने जाते हैं.
मनोकामना पूरी करने के लिए जरूर करें ये उपाय
1. रामनवमी पर सुबह स्नान-ध्यान के बाद रामचरितमानस से बालकांड का पाठ करें. इससे मनोकामना पूरी होगी.
2. रामनवमी पर भगवान राम को प्रसन्न करने के लिए तुलसी के 108 पत्तों पर श्रीराम लिखें और इसकी माला बनाकर भगवान राम को चढ़ाएं. इससे भगवान राम प्रसन्न होकर मनोवांछित फल प्रदान करते हैं.
3. रामनवमी के दिन अगर मनचाही सफलता पाना चाहते हैं तो राम मंदिर में सवा किलो चने की दाल और गुड़ का दान करना चाहिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.







