Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

1 ही मूलांक में अलग-अलग प्रतिभा! जानें इन तारीखों में पैदा हुए लोगों को…


Last Updated:

Mulank 1 Quality: मूलांक 1 सूर्य का अंक है, नेतृत्व क्षमता, ऊर्जावान और महत्वाकांक्षी होते हैं.1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोग विशेष गुण रखते हैं. इन लोगो के लिये शुभ रंग पीला, नारंगी, सुनहरा, गुलाबी होता है.

1 ही मूलांक में अलग-अलग प्रतिभा! जानें इन तारीखों में पैदा हुए लोगों को...

हाइलाइट्स

  • मूलांक 1 सूर्य का अंक है, नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है.
  • 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोग ऊर्जावान होते हैं.
  • शुभ रंग: पीला, नारंगी, सुनहरा, गुलाबी.

Mulank 1 Quality :  मूलांक 1 सूर्य का अंक है, इस अंक के लोगो पर सूर्य का प्रभाव पूर्ण प्रभाव होता है, इन लोगो में नेतृत्व क्षमता का विशेष गुण होता है, ये लोग ऊर्जावान और महत्वकांक्षी होते है, इनके स्वाभाव में अडिगता रहती है इनके निर्णय को बदल पाना बहुत मुश्किल होता है. अपनी महत्वाकांक्षाओ को पूरा करने में कई बार ये मतलबी भी बन जाते है और अपने सम्बन्धो के प्रति ईमानदार नहीं रह पाते इस लिए इनके सम्बन्ध बहुत लम्बे समय तक किसी से एक जैसे नहीं रह पाते, कई बार वैवाहिक जीवन में भी कड़वाहट पैदा हो जाती है.

1 तारीख को जन्मे लोग : 1तारीख को जन्मे लोग के भाग्य बहुत स्थिर और अच्छा रहता है. ये एक बार अपने जीवन में उंचाइयो को जरुर छूते है. इनके निर्णय को बदल पाना असम्भव होता है ठीक वैसे ही इनमे अहम् बहुत होता है . ये काफी तेजस्वी भी होते है. मित्र वर्ग और समूह में ये एक अलग ही स्थान बनाते है.

Cow Tail Benefits: गाय की पूंछ के बाल से दुर्भाग्य, कालसर्प दोष और पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति! जानें इससे होने वाले दूसरे लाभ
`
10 तारीख को जन्मे लोग : 10 तारीख को जन्मे लोग का भाग्य उतना स्थिर नहीं होता जितना 1 वालो का. इनकी सफलता उतनी स्थिर नहीं होती. साथ ही संघर्ष भी अधिक रहता है फिर भी मूलांक 1 का प्रभाव तो रहता ही है.

19 तारीख को जन्मे लोग : 19 तारीख को जन्मे लोग में कुटुनितिक बुद्धि बहुत अच्छी होती है. अगर वे इसका सही उपयोग करते है तो बहुत सफलता प्राप्त करते है.अन्यथा वो बुद्धि स्वयं उन्ही के लिए परेशानी का कारन बनती है. इन लोगो में भी अहम् कि भावना बहुत अधिक होती है. इसलिए इन्हे कई बार अच्छे और ईमानदार लोगो का साथ नहीं मिल पाता. परन्तु 1 अंक का साथ और उद्देश्य को प्राप्त करने की दृढ निश्चायता इन्हे सफलता तक अवश्य पहुचाती है.

28 तारीख को जन्मे लोग : 28 तारीख के लोग व्यवसाय में बहुत अच्छी सफलता अर्जित करते है, ये सिर्फ एक संयोग नहीं हो सकता है .इस तारीख को पैदा लोग बहुत मजबूत निर्णय क्षमता वाले और अपने लक्ष्य कि दिशा में कार्य करने वाले होते है. हलाकि 2 के साथ 8 होने से परेशानियों का भय भी होता है परन्तु वे अपनी दृढ निश्चयता से समस्या से निपट लेते है.

शनि गोचर 2025: इस राशि के जातक हो जाएं सावधान ! शुरू होने वाला है साढ़ेसाती का फेर, जानें ज्योतिष उपाय

मूलांक विशेष : जन्मांक 1 के लोगो को अपनी राशिफल में सूर्य कि स्थिति का ध्यान रखना चाहिए, अगर सूर्य कमजोर अवस्था में है तो तो उसे बल देने का तुरंत प्रयास करना चाहिए, नित्य गायत्री मंत्र का जप , पिता और पिता तुल्य लोगो कि सहायता और सूर्य यन्त्र धारण करने से इन्हे तुरंत लाभ पहुचता है.साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखे कि नामांक का तालमेल जन्मांक से मिलना रुकावटों और समस्याओ को दूर करने के लिए अत्यंत जरुरी है, अगर जन्म कुंडली में सूर्य और राहु साथ है तो 4 से जितना बच कर चल सके चलना चाहिए.

मूलांक 1 के लिये 7 ,4 ,5 और 1 बहुत अच्छे नाम संख्या हो सकते है. रविवार, बुधवार, मंगलवार और गुरुवार इनके लिए शुभ होते है , ऑरेंज, पीला, सोना और ऑफ व्हाइट इनके भाग्यशाली कलर होते है जिनका उपयोग कर ये भाग्य में सकारात्मक बदलाव कर सकते है , ब्लैक एंड डार्क ब्लू रंग पहनने से बचना चाहिए.

  1. मूलांक 1 के लिये शुभ तारीख- 1, 10, 19, 28, 3, 5, 7, 9
  2. शुभ रंग- पीला, नारंगी, सुनहरा, गुलाबी.
  3. शुभ दिवस- रविवार, सोमवार.
  4. शुभ रत्न- माणिक्य.
  5. मूलांक 1 के लिये देवता- भगवान राम व सूर्य (ॐ ह्रीं सूर्याय नम: मंत्र जपें तथा सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं).
  6. मूलांक 1 के लिये स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में हृदयरोग, रक्त संबंधी रोग व नेत्र रोग से बचें. खानपान पर नियंत्रण रखें. रविवार को नमक न लें. फालतू खर्च न करें.
  7. अप्रत्याशित लाभ होगा. स्त्री संबंधों में विशेष सावधानी रखें. बड़ों का आशीष लें. वर्ष के अंत में विशेष सावधानी रखें.
homeastro

1 ही मूलांक में अलग-अलग प्रतिभा! जानें इन तारीखों में पैदा हुए लोगों को…

Hot this week

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img