Wednesday, November 5, 2025
25 C
Surat

11 या 12 अक्टूबर, इस दिन होगा नवरात्रि का पारण, देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानें शुभ मुहूर्त


देवघर. कई भक्त अपने घर में कलश स्थापना कर पूरे नवरात्रि उपवास रखते हैं, जबकि कुछ लोग केवल अष्टमी तिथि को उपवास करते हैं. माना जाता है कि कलश स्थापना कर विधि-विधान से माता दुर्गा की पूजा-अर्चना करने से माता दुर्गा प्रसन्न होती हैं. इस साल अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन पड़ने से भक्त यह समझ नहीं पा रहे हैं कि नवरात्रि का पारण कब करना चाहिए, क्योंकि व्रत का पारण सही शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि नवरात्रि का पारण कब करना उचित है,

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत में कहा कि 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और अब इसका समापन 12 अक्टूबर को होगा, जो लोग पूरे नवरात्रि उपवास रखते हैं, उन्हें दशमी तिथि में ही व्रत का पारण करना चाहिए. वहीं, जो केवल अष्टमी तिथि को व्रत रखते हैं, उन्हें नवमी तिथि में पारण करना सबसे शुभ माना जाता है.

किस समय करें पारण
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, जो भक्त पूरे नवरात्रि व्रत करते हैं, उन्हें नवमी तिथि समाप्त होने के बाद दशमी तिथि में व्रत का पारण करना चाहिए. इस साल नवमी तिथि 12 अक्टूबर को सुबह 5:56 बजे समाप्त हो जाएगी, इसके बाद दशमी तिथि की शुरुआत होगी. इसलिए 12 अक्टूबर को सुबह 6 बजे के बाद व्रत का पारण कर सकते हैं.

कैसे करें पारण
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जो भक्त पूरे नवरात्रि का व्रत रखते हैं, वे 12 अक्टूबर को सुबह 6 बजे के बाद दशमी तिथि प्रारंभ होते ही स्नान करें, फिर विधि-विधान से माता दुर्गा की पूजा करें, आरती करें, क्षमायाचना करें और दान करें. इसके बाद माता का प्रसाद ग्रहण करके ही व्रत का पारण करें. तामसिक भोजन करके व्रत का पारण भूलकर भी न करें, वरना आपका पूरा व्रत निष्फल हो जाएगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 06 November 2025 Scorpio horoscope in hindi Grah Chal Revealed

Last Updated:November 06, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Purani Delhi 400 year old Kinari Bazaar Shwetambar Jain Temple history

Last Updated:November 05, 2025, 15:30 ISTKinari Bazaar Shwetambar...

Utpanna Ekadashi vrat and puja vidhi in Deoghar on 15 November

Last Updated:November 05, 2025, 16:50 ISTUtpanna Ekadashi 2025:...

Topics

Purani Delhi 400 year old Kinari Bazaar Shwetambar Jain Temple history

Last Updated:November 05, 2025, 15:30 ISTKinari Bazaar Shwetambar...

Utpanna Ekadashi vrat and puja vidhi in Deoghar on 15 November

Last Updated:November 05, 2025, 16:50 ISTUtpanna Ekadashi 2025:...

Manotapal Jha remedies for Vastu Dosh will increase happiness and prosperity

Last Updated:November 05, 2025, 21:22 ISTVastu Tips: क्या...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img