1 Mulank Personality: हर व्यक्ति के जन्मदिन से मूलांक बनता है और उसी मूलांक के आधार पर उसके व्यक्तित्व का विश्लेषण किया जाता है. आज हम 1 मूलांक के बारे में जानेंगे. मूलांक 1 तब बनता है, जिनका जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो. मूलांक 1 वाले लोग स्वतंत्र, आत्मविश्वासी और नेतृत्व क्षमता वाले होते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…
मूलांक 1 वाले लोग नेतृत्व क्षमता से भरपूर, आत्मविश्वासी और स्वतंत्र, लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले और अपनी बात खुलकर रखने के लिए माने जाते हैं. इन लोगों के साथ संबंध बनाना आसान होता है क्योंकि मूलांक 1 के लोग सहयोगी और समर्थन करने वाले, अपने रिश्तों में ईमानदारी और वफादारी दिखाते हैं और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. अगर इनके नकारात्मक गुणों की बात करें तो ये लोग थोड़े सेल्फिश, घमंडी और अपना ही सुनने वाले लोग होते हैं लेकिन इनके पॉजिटिव एटीट्यूड के कारण लोग इनसे आकर्षित रहते हैं.
यह भी पढ़ें: सुंदरता बढ़ाता है इस चिड़िया की पॉटी का फेशियल? टॉम क्रूज भी हैं इसके शौकीन, महंगा इतना कि उड़ जाएंगे होश
मूलांक 1 वालों का करियर
अगर इनके करियर की बात करें तो इनमें लीडरशिप क्वालिटी होती है, इसलिए ये लोग सीईओ, एमडी, प्रबंध निदेशक बनने में सफलता हासिल करते हैं. बिजनेस में भी इनकी काफी रूचि रहती है. 1 मूलांक वालों का करियर राजनेता, मंत्री, प्रोफेसर, शिक्षक, पत्रकार या एंकर की तरफ बनता है.
यह भी पढ़ें: पॉल्यूशन से गले में हो रही खराश? जान लें साफ करने के ये 5 घरेलू उपाय, नहीं खरीदनी पड़ेगी दवा
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 18:05 IST