Last Updated:
Rahu Grah Upay: ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री ने Bharat.one से कहा कि 9 ग्रहों में शनि, राहु और केतु क्रूर ग्रह हैं, जिनका नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर ज्यादा होता है. 14 मार्च के बाद राहु ग्रह की युत…और पढ़ें

राहु के उपाय करने से लाभ मिलेगा.
हरिद्वार. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 9 ग्रह होते हैं, जो देश-दुनिया के साथ व्यक्ति पर भी प्रभाव डालते हैं. सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते हैं, जिससे सभी 12 राशियां प्रभावित होती हैं. 14 मार्च को ग्रहों के स्वामी सूर्यदेव मीन राशि में प्रवेश कर गोचर करेंगे. वहीं मीन राशि में बुध, शुक्र और राहु ग्रह भी गोचर कर रहे हैं. इन ग्रहों के साथ सूर्य की युति होगी और सभी 12 राशियों पर इन सभी ग्रहों का प्रभाव पड़ेगा. छाया ग्रह राहु का भी कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव होगा. राहु के उपाय करने से लाभ मिलेगा.
14 मार्च के बाद छाया ग्रह राहु की शांति के उपाय की जानकारी देते हुए उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री Bharat.one को बताते हैं कि 9 ग्रहों में शनि, राहु और केतु क्रूर ग्रह हैं, जिनका नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर अधिक होता है. 14 मार्च के बाद राहु ग्रह की युति सूर्य, शुक्र और बुध ग्रह के साथ मीन राशि में होगी और मेष, वृषभ, कन्या, सिंह, वृश्चिक, धनु, कुंभ और मीन राशि के जातकों पर राहु का विशेष रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह की शांति के अनेक उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से राहु ग्रह सकारात्मक फल प्रदान करते हैं.
राहु ग्रह के कारण बनते हैं विदेश जाने के योग
उन्होंने बताया कि राहु ग्रह के कारण अनेक प्रकार की समस्याएं जैसे- बुरे सपने आना, अनिद्रा, पेट संबंधी रोग, मानसिक तनाव, मानसिक समस्याएं, आर्थिक नुकसान, आर्थिक तंगी, कार्यों में बाधा आदि से व्यक्ति का जीवन बेहाल हो जाता है. राहु ग्रह को शांत करने के लिए उनके बीज मंत्र, एकाक्षरी मंत्र, वैदिक मंत्र और राहु गायत्री का पाठ करने से लाभ होता है, साथ ही शनिवार और बुधवार के दिन काले कुत्ते को भरपेट भोजन, गरीब जरूरतमंद लोगों को काले और धुएं रंग के वस्त्र, कंबल दान करने, भगवान शिव की आराधना, उनके स्तोत्र, मंत्र आदि का जाप करने से राहु ग्रह नकारात्मक भाव में होने के बाद भी सकारात्मक फल देते हैं. राहु ग्रह के कारण विदेश जाने के योग भी बनते हैं.
राहु ग्रह मंत्र
बीज मंत्र: ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नमः
एकाक्षरी मंत्र: ॐ रां राहवे नमः
वैदिक मंत्र: ऊँ कया नश्चित्रऽआभुवदूती सदावृध: सखा। कया शचिष्ठ्या व्वृता ॐ राहवे नमः ।
राहु गायत्री: ॐ शिरोरूपाय विद्महे अमृतेशाय धीमहि तन्नों राहुः प्रचोदयात् ।
सुबह दैनिक कर्मों से निवृत्त होने और स्नान आदि के बाद पूजास्थल पर इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं.
NOTE: राहु ग्रह के उपायों की ज्यादा जानकारी के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.
Dehradun,Uttarakhand
March 13, 2025, 22:40 IST
14 मार्च के बाद शुरू कर दें राहु की शांति के ये उपाय, नहीं किए तो होगा नुकसान!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.