Thursday, October 30, 2025
26 C
Surat

14 या 15 मार्च, कब है होली? देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानें सही तिथि और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त


Agency:Bharat.one Jharkhand

Last Updated:

Holi Kab Hai: फाल्गुन मास की शुरुआत होते ही होली की भी शुरुआत हो जाती है. देश भर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है. साल 2025 में होली कब…और पढ़ें

X

फाइल

फाइल फोटो

हाइलाइट्स

  • 2025 में होली 14 और 15 मार्च को मनाई जाएगी.
  • होलिका दहन 13 मार्च को रात 10:54 बजे से होगा.
  • काशी में होली 14 मार्च को मनाई जाएगी.

Holi 2025 Date: हिंदू धर्म में होली का खास महत्व होता है. इस त्यौहार में लोग गुस्सा भूलाकर एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगाकर खुशियां बांटते हैं. बसंत ऋतू के दस्तक देते ही होली पर्व की भी शुरुआत हो जाती है. होली पर्व का लोगों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार होता है. लोग छुट्टियां लेकर अपने घरों तक पहुंचते हैं और परिवार के साथ होली मनाते हैं. वहीं होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि कब है होलिका दहन, होली और शुभ मुहूर्त.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि फाल्गुन मास की शुरुआत होते ही होली की भी शुरुआत हो जाती है. देश भर में फाल्गुन पूर्णिमा की एक दिन बाद होली का त्यौहार मनाया जाता है. फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि को होलिका दहन किया जाता है. इस साल 13 मार्च को फागुन माह की पूर्णिमा तिथि है. उसी दिन होलिका दहन किया जाएगा और 14 और 15 मार्च को देश भर में होली का त्यौहार मनाया जाएगा.

कब मनाई जायेगी होली
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि होली इस साल दो तारीख 14 और 15 मार्च को पड़ रही है. दोनों दिन होली मना सकते हैं, लेकिन 14 मार्च को काशी में होली मनाई जाएगी. उसके बाद ही दूसरी जगह होली मनाई जाती है. इसलिए 15 मार्च को सर्वत्र जगह पर होली मना सकते हैं.

होलिका दहन शुभ मुहूर्त
होली के ठीक एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन करने का शुभ मुहूर्त 13 मार्च रात्रि 10 बजकर 54 मिनट के बाद मध्य रात्रि 12 बजकर 45 मिनट तक रहने वाला है.

homedharm

14 या 15 मार्च, कब है होली? देवघर के ज्योतिषी से जानें होलिका दहन का मुहूर्त

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

People with this number are storehouses of knowledge and wisdom, know their hidden powers and secrets of personality. – Haryana News

Last Updated:October 30, 2025, 12:03 ISTFaridabad News: मूलांक...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img