Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

144 साल बाद माघ पूर्णिमा पर बना रहा ये शुभ संयोग, इन चीजों का दें दान, लक्ष्मी-नारायण बना देंगे मालामाल


Agency:Bharat.one Madhya Pradesh

Last Updated:

Magh Purnima 2025 Daan: फरवरी में पड़ने वाला माघ पूर्णिमा इस बार बहुत खास है. इस दिन 144 साल बाद एक विशेष शुभ संयोग बन रहा है. वहीं इस दिन महाकुंभ का चौथा शाही स्नान भी होगा.

X

माघ

माघ माह की पूर्णिमा पर दान 

हाइलाइट्स

  • 144 साल बाद माघ पूर्णिमा पर विशेष शुभ संयोग बन रहा है।
  • महाकुंभ का चौथा शाही स्नान भी माघ पूर्णिमा पर होगा।
  • फल, गुड़, अन्न और श्रृंगार की वस्तुओं का दान शुभ माना गया है।

उज्जैन. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ का महीना दान-पुण्य के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस माह की पूर्णिमा अत्यंत शुभ तिथि मानी गई है. इसे माघी पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन गंगा आदि पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है. माघ मास की पूर्णिमा पर भाग्य और आर्थिक पक्ष को मजबूत करने का शुभ अवसर है. इस बार शुभ संयोग में माघ पूर्णिमा आ रही है. आइए उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से जानते है कौनसे शुभ सयोंग बन रहा है और किन चीजों का दान शुभ है.

144 साल बाद बन रहा शुभ संयोग 
शास्त्रों के अनुसार, इस साल माघ महीने की पूर्णिमा तिथि 12 फरवरी को है. इस माघ पूर्णिमा के दिन 144 साल बाद शुभ संयोग बन रहा है, क्योंकि इस दिन महाकुंभ का चौथा शाही स्नान है. इस दिन स्नान और दान का बहुत खास महत्व है. साथ ही इस दिन सत्य नारायण की कथा सुनने का भी विधान है. अगर कोई व्यक्ति पूरे माघ महीने गंगा स्नान नहीं कर सका हो, तो माघ महीने की पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान अवश्य करनी चाहिए. इससे जीवन में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है.

जरूर करें इन चीजों का दान 
फल – लम्बे समय से अगर कोई व्यक्ति रोग से पीड़ित है, तो कार्तिक पूर्णिमा पर फल का दान करना चाहिए. इस दान से स्वास्थ्य में लाभ होता है और यह दान करने से देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

गुड़ – तरक्की में अगर लम्बे समय से बाधा देखने को मिल रही है या फिर मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही, धन अटका हुआ है, तो कार्तिक पूर्णिमा पर जरुरतमंदों को गुड़ का दान करें. इससे दरिद्रता दूर होती है. सारी अड़चने खत्म होती है.

अन्न – मान्यता है कि अन्य का दान शास्त्रों मे सबसे श्रेष्ठ बताया गया है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन अन्न का दान जरूर करना चाहिए. कार्तिक पूर्णिमा के शुभ दिन पर अन्न का दान करने से व्यक्ति के घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती हैं.

श्रृंगार की वस्तु – बहुत सारी सुहागन महिलाएं अपनी पति और संतान की लंबी आयु के लिए कई व्रत रखती हैं. इसी प्रकार कार्तिक पूर्णिमा पर सुहागिनों महिलाओ को श्रृंगार की वस्तु का दान करना चाहिए. इसमें हरी चूड़ी, साड़ी, सिंदूर, बिंदी आदि दान में करना काफ़ी शुभ माना गया है.

homedharm

144 साल बाद माघ पूर्णिमा पर बना रहा ये शुभ संयोग, इन चीजों का दें दान

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

WHO की नई चेतावनी: भारत में बढ़ रही हैं ये नई बीमारियां,जानें इस बारें में!

कोरोना के बाद बढ़ी बीमारियांआपने नोटिस किया होगा...

Topics

WHO की नई चेतावनी: भारत में बढ़ रही हैं ये नई बीमारियां,जानें इस बारें में!

कोरोना के बाद बढ़ी बीमारियांआपने नोटिस किया होगा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img