राधाकृष्ण की लीलाभूमि बहुत ही खास है. यहां हमेशा कोई न कोई उत्सव होता ही रहता है. ब्रज का बसंत उत्सव तो सबसे खास है. बसंत पंचमी के दिन वृन्दावन के शाहजी मंदिर में एक विशेष उत्सव मनाया जाता है. इस मंदिर को टेड़े खम्बे के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर की खासियत यह है कि मंदिर की दीवारों पर 14 अलग-अलग तरह की सुंदर कलाकृतियां बनी हुई हैं.