जयपुर. सूर्यदेव इस माह में कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं. केतु भी कन्या राशि में पहले से विराजमान हैं. ऐसे में कन्या राशि में केतु और सूर्य की युति होने जा रही है. ज्योतिष के अनुसार ये युति करीब 18 वर्ष बाद होने जा रही है.
सूर्य और केतु की युति होना कई राशियों के लिए लाभकारी हो सकती है. सूर्य देव एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं और उनकी राशि परिवर्तन करने का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. वहीं सूर्यदेव हर माह राशि परिवर्तन करते हैं.
धर्म विशेषज्ञ चंद्र प्रकाश ढांढण ने बताया कि सूर्य देव 16 सितंबर को रात्रि करीब आठ बजे सिंह राशि से निकलकर बुध की राशि कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जहां पर 17 अक्टूबर को सुबह करीब आठ बजे राशि परिवर्तन कर लेंगे. ऐसे में सूर्य और केतु की युति पूरे एक माह रहने वाली है.
इन राशियों का बदलेगा भाग्य
तुला राशिः इस राशि में सूर्य बारहवें भाव में प्रवेश करेंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों को सूर्य देव की विशेष कृपा भी प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है और पैसा कमाने के नए अवसर प्राप्त होंगे. इससे कुछ नया सीखने को मिलेगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. अध्यात्म की ओर रुझान बढ़ता है और समाज में मान-सम्मान बढ़ता है. वहीं आत्मविश्वास में वृद्धि होने की संभावना है और अपने लक्ष्य और सपने हासिल कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि : इस राशि में सूर्य ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेंगे. ऐसे में सूर्य और केतु की युति इसी राशि में होगी. इस राशि के लोगों का लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. मन आध्यात्म की ओर अधिक केंद्रित रहेगा. ऐसे में कई धार्मिक कार्यक्रमों और तीर्थ यात्राओं में भाग ले सकते हैं. लंबे समय से बचाकर रखा हुआ पैसा वापस पा सकेंगे या कर्ज से छुटकारा पा सकेंगे और अपने कार्यस्थल पर भी लाभ प्राप्त हो सकता है. भाई- बहनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. कई गहरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं.
मकर राशि : इस राशि में सूर्य और केतु की युति नवें भाव में होगी. ऐसे में इस राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. लंबे समय से रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. आध्यात्म की ओर भी रुझान बढ़ेगा और इससे समाज में सम्मान बढ़ेगा. वहीं अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं. भाग्य के भरपूर सहयोग से आप किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 22:13 IST