Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

’18 साल से मंत्र जाप, फिर भी शादी क्यों नहीं’ युवक का सवाल सुन चौंक गए धीरेन्द्र शास्त्री! दिया यह जवाब…



 छतरपुर. छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इस समय महाराष्ट्र की यात्रा पर हैं. दरअसल, महाराष्ट्र के जलगांव में बागेश्वर पीठाधीश्वर श्री हनुमंत कथा कर रहे हैं. जहां लाखों की संख्या में लोग उनको सुनने आ रहे हैं. हनुमंत कथा के बाद धीरेन्द्र शास्त्री सवाल-ज़वाब का सेशन भी रखते हैं जहां लोग अपने मन के प्रश्न उनके सामने रखते हैं. इसी कड़ी में शिवपुरी के रहने वाले अतुल शर्मा ने धीरेन्द्र शास्त्री से एक ऐसा प्रश्न पूछ लिया जिसे सुनकर धीरेन्द्र शास्त्री भी कुछ देर तक सोच में पड़ गए.

महाराष्ट्र के जलगांव में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की श्री हनुमंत कथा के सवाल-जवाब प्रश्नोत्तरी में शिवपुरी के अतुल शर्मा नाम के युवा ने धीरेन्द्र शास्त्री से सवाल किया कि ‘मैं 18 साल से दुर्गा सप्तशती पाठ और 15 साल से रामायण की चौपाई पढ़ रहा हूं. साथ ही गायत्री मंत्र और ऊं नमः शिवाय का जप कर रहा हूं. लेकिन फिर भी मेरी शादी नहीं हो रही है.’

बागेश्वर धाम में शादी को लेकर लगाई थी अर्जी
अतुल के मुताबिक उन्होंने अभी तक 85 लाख ऊं नमः शिवाय का जप कर चुके हैं. और 60‌ लाख बार गायत्री मंत्र का जप कर चुके हैं. बागेश्वर धाम में 15 बार जा चुके हैं. साथ ही 2 बार शादी के अर्जी भी लगाई है. लेकिन अभी तक अतुल के लिए शादी का संबंध नहीं आया है.

धीरेन्द्र शास्त्री ने दिया ये जवाब
वहीं इस सवाल पर धीरेन्द्र शास्त्री हंसी का ठहाका लगाते हैं और कहते हैं कि तुम गलत जगह आ गए. हमारा भी ब्याह नहीं हुआ और न ही हनुमान जी का, जिनके बल से हम बोलते हैं. हालांकि, इसके बाद धीरेन्द्र शास्त्री इसका उत्तर देते हैं और कहते हैं कि मंत्रों में ताकत होती है, साधना में ताकत होती है अनुष्ठान भी सफल होते हैं. ये सब तब काम करती हैं जब पुरुषार्थ हो, लग्न हो, ये सब व्यवस्था अपने अंदर हो.

पुरुषार्थ और योग्यता के अनुसार अनुष्ठान और मंत्र सपोर्ट करते हैं. मंत्र और अनुष्ठान तभी सफल होते हैं बस हमारे भीतर योग्यता, पात्रता और धैर्य होना चाहिए.

Hot this week

नवरात्रि व्रत में साबुदाना खाना सेहत के लिए सही है या नहीं जानें.

सबुदाना क्या है और कैसे बनता है?सबुदाना छोटे,...

Topics

नवरात्रि व्रत में साबुदाना खाना सेहत के लिए सही है या नहीं जानें.

सबुदाना क्या है और कैसे बनता है?सबुदाना छोटे,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img