2026 Numerology Predictions: नया साल हमेशा नई उम्मीदें, नए मौके और एक नई दिशा लेकर आता है, लेकिन 2026 सिर्फ एक कैलेंडर नहीं है-यह एक ऐसा साल है जो लोगों की एनर्जी, सोच और किस्मत को काफी हद तक प्रभावित करेगा. न्यूमरोलॉजी के हिसाब से 2026 एक “1 नंबर वाला साल” है, यानी वह साल जिसमें लीडरशिप, नए कदम, नई शुरुआत, अपने पैरों पर खड़े होने की ताकत और खुद को प्रूव करने का मौका मिलेगा. इस साल की सबसे खास बात यह है कि यह साल अलग-अलग मूलांकों को अलग तरह से प्रभावित करेगा. कुछ लोग तेजी से आगे बढ़ेंगे, कुछ को अपने ईगो पर कंट्रोल करना पड़ेगा, कुछ के लिए पैसा बनेगा, तो कुछ को खुद के फैसलों पर और मजबूत होना पड़ेगा. सबसे अच्छी बात यह है कि हर मूलांक के लिए खास गाइडेंस और आसान उपाय मौजूद हैं, जिन्हें अपनाकर कोई भी व्यक्ति अपनी लाइफ को बेहतर दिशा दे सकता है, अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि 2026 आपके लिए क्या लेकर आ रहा है, किस चीज में आपको सतर्क रहना है और किन फैसलों से आपकी लाइफ में उछाल आएगा-तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से मूलांक 1 से लेकर मूलांक 4 तक वालों के लिए साल 2026 की पूरी प्रेडिक्शन, रिश्तों से लेकर करियर और हेल्थ तक का हर हिस्सा बहुत आसान भाषा में, ताकि आप इसे पढ़कर अपने साल का ब्लूप्रिंट बना सकें.
1. मूलांक 1 -2026 कैसा रहेगा? (जन्म तारीख 1, 10, 19, 28)
मूलांक 1 वाले लोग इस साल सच में “गोल्डन ईयर” का अनुभव करेंगे. क्योंकि साल भी 1 नंबर का है और आपका मूलांक भी 1-यानी डबल एनर्जी, डबल फायदा. इस साल आपकी लीडरशिप और शाइनिंग पर्सनालिटी अपने पीक पर रहेगी. काम हो, बिजनेस हो या कोई नया कदम-जहां हाथ लगाओगे, वहां रिज़ल्ट दिखेगा.
-बॉस के साथ ईगो क्लैश हो सकते हैं.
-जॉब चेंज के मौके आएंगे लेकिन सोच-समझकर फैसला लें.
-नई टेक्नोलॉजी सीखें, इससे ग्रोथ साफ नजर आएगी.

फाइनेंस
-पैसा बनेगा, पर कैलकुलेटेड रिस्क ही लें.
-गलत जगह इन्वेस्ट किया तो स्ट्रेस बढ़ सकता है.
-एक नई कार खरीदना शुभ रहेगा.
रिलेशनशिप
-छोटी-छोटी बातों पर टकराव हो सकता है.
-“राधा कृष्ण” मंत्र चैंट करना रिश्तों में मिठास लाएगा.
हेल्थ
-दिमाग पर ज्यादा भार न डालें.
-“इलोइयम हिलोरियस” मंत्र मन को शांत रखेगा.
उपाय
-सप्त चिरंजीवी का चैंट
-पहाड़ों पर घूमने जाएं
-सूरज की पूजा और सुबह की रोशनी लेना
2. मूलांक 2 -2026 कैसा रहेगा?(जन्म तारीख 2, 11, 20, 29)
मूलांक 2 वालों के लिए यह साल होगा दिल और दिमाग की कनेक्टिविटी का. आपकी इमोशनल एनर्जी सीधे यूनिवर्स को मैसेज भेजेगी और कई चीजें मैनीफेस्ट होंगी.
करियर
-गवर्नमेंट सेक्टर, हीलिंग, नर्सिंग, काउंसलिंग में बड़े मौके.
-फ्रीलांसरों को भी नाम और पैसा दोनों मिलेंगे.
-बस खुद पर भरोसा बनाए रखें.

फाइनेंस
-इमोशन में आकर गलत फैसले न लें.
-पैसा उधार देने से बचें, मिसयूस की संभावना है.
-किसी अनुभवी व्यक्ति से राय लेना फायदेमंद रहेगा.
रिलेशनशिप
-लोग आपको डोमिनेट कर सकते हैं.
-अपनी बाउंड्री क्लियर रखें.
-जरूरत से ज्यादा इमोशनल न हों.
हेल्थ
-ब्लड और स्किन से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं.
-हाइड्रेशन और मेडिटेशन से फायदा होगा.
-मून लाइट वॉक आपके माइंड को शांत करेगी.
उपाय
-सोमवार को दूध या सफेद मिठाई दान करें.
-मां को सिल्वर गिफ्ट दें.
-घर में हल्के बदलाव करवाना शुभ.
3. मूलांक 3 -2026 कैसा रहेगा?(जन्म तारीख 3, 12, 21, 30)
मूलांक 3 यानी गुरु का नंबर. यह साल आपके लिए एक्सपेंशन का समय लेकर आया है. इस साल आपको एक बड़ा मैसेज मिल रहा है-“लर्नर से अर्नर बनो”. आपके पास ज्ञान की कमी नहीं है, अब उसे रिज़ल्ट में बदलने का समय है.
करियर
-टीचिंग, कंसल्टिंग, मैनेजमेंट वालों के लिए ब्रेकथ्रू.
-प्रमोशन के बड़े मौके.
-बिजनेस वालों के लिए एक्सपेंशन का समय.
फाइनेंस
-पैसा बढ़ेगा, बस ज्ञान को उपयोग में लाना है.
-कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहें तो सही समय है.
-“ओम गं गणपतये नमः” मंत्र बहुत असर करेगा.
रिलेशनशिप
-घर में शादी के योग बन सकते हैं.
-सूर्य की एनर्जी से कभी-कभी ईगो बढ़ सकता है-इससे बचें.
-कम्युनिकेशन मीठा रखें.
हेल्थ
-एनर्जी हाई रहेगी.
-डाइजेशन और लीवर का ध्यान रखें.
-सूर्य नमस्कार और मेडिटेशन जरूरी.
उपाय
-“ओम नमो भगवते वासुदेवाय”
-गुरुवार को पीले फल दान
-बच्चों को केला देना शुभ
4. मूलांक 4 -2026 कैसा रहेगा? (जन्म तारीख 4, 13, 22, 31)
मूलांक 4 राहु का नंबर है-कंफ्यूजन, ओवरथिंकिंग और डायरेक्शन की टेंशन. और इस साल सूर्य और राहु दोनों की टक्कर चलेगी. इसलिए इस साल का मंत्र है-“डाइवर्जन से बचो और अपने गिफ्ट को पकड़ो.”
करियर
-डिजिटल, क्रिएटिव और इंटरनेशनल काम में ग्रोथ.
-लेकिन बार-बार माइंड बदलने की आदत मुश्किल खड़ी कर सकती है.
-एक दिशा चुनकर उस पर टिके रहें.
फाइनेंस
-पैसा बनेगा पर खर्च भी बढ़ेंगे.
-फालतू खर्च रोकना जरूरी.
रिलेशनशिप
-गलतफहमियां बन सकती हैं.
-चीजों को क्लियर रखना बेहतर रहेगा.
हेल्थ
-तनाव बढ़ सकता है.
-ध्यान और दिनचर्या सुधारना जरूरी.







