Ramnagar Ramleela: रियाजुद्दीन ने बताया कि यह लीला 30 दिनों तक इसी पेट्रोमैक्स की रोशनी में होती है. हर दिन लीला में 10 से 14 पेट्रोमैक्स का यूज होता है. इस लिहाज से देखा जाए तो पूरे लीला के दौरान करीब 350 पेट्रोमैक्स लगते है .वहीं 227 साल पुराने इस रामलीला को निहारने के लिए हर दिन काशी नरेश यहां आते हैं. हाथी पर सवार होकर शाही ठाठ बाट से इस लीला को निहारते हैं.