उज्जैन के माँ छत्रेस्वरी चामुंडा माता मंदिर पर गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर भी 11 वर्षो से आयोजन हो रहा है. इस वर्ष 12वां आयोजन आज समाप्त हो चूका है. यह अखंड रामायण का पाठ 21 जुलाई से चालु हुआ था. यह आयोजन लगातार 19 अगस्त रक्षाबंधन तक जारी रहा. इसी के पश्चात दो दिन का यहा विश्राम दिया गया. उसके बाद आज मंदिर मे पूर्णाहुति की गईं.