परमजीत /देवघर: झारखंड विधानसभा के चुनाव की घोषणा हो चुकी है. झारखंड में दो चरणों में चुनाव होने वाला है. राज्य में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होने वाला है. पहले चरण मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.वहीं, राज्य मे दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को है. नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर को है.प्रत्याशी नामांकन की प्रक्रिया मे लगे हुए है.
वहीं प्रत्याशी चाहते है. इस शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त मे नामांकन हो. वह चुनाव का परिणाम सकरात्मक हो. वहीं, देवघर जिला मे तीन विधानसभा है. जिसके ज्यादातर मुख्य पार्टी के प्रत्याशी 28 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. 28अक्टूबर कैसी तिथि है क्या शुभ योग बन रहा है. देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते है.
क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने झारखंड विधानसभा चुनाव के संदर्भ में 28 अक्टूबर की तिथि को अत्यंत शुभ बताया है. पंडित मुद्गल के अनुसार, 28 अक्टूबर को रमा या रम्भा एकादशी और द्वादशी दोनों तिथियां पड़ रही हैं, जो किसी भी नए कार्य के लिए अत्यधिक अनुकूल मानी जाती हैं. इसके साथ ही, इस दिन ब्रह्म योग और इंद्र योग का निर्माण भी हो रहा है, जो सफल और सकारात्मक परिणामों की संभावना को बढ़ाता है.
नामांकन करने का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि 28 अक्टूबर 3 सोमवार बेहद शुभ तिथि है. इस दिन अगर कोई प्रत्याशी नामांकन करते हैं तो सुबह 7:30 बजे से सुबह 9 बजे तक छोड़कर कभी भी नामांकन कर सकते है. अगर नामांकन 11बजकर 33 मिनट से लेकर 12बजकर 32मिनट तक अभिजीत मुहूर्त में करते हैं तो अत्यधिक शुभ रहने वाला है.
कौन कौन से प्रत्याशी कर सकते है नामांकन
देवघर जिला में कुल तीन विधानसभा है. जिसमें कई प्रत्याशियां इस चुनाव में भाग्य आजमाने वाले हैं. वहीं प्रमुख पार्टियों में से देवघर विधानसभा से बीजेपी के नारायण दास,आरजेडी के सुरेश पासवान 28 अक्टूबर को नामांकन करने वाले हैं. वहीं सारठ विधानसभा से बीजेपी से रणधीर सिंह और झामुमो से चुन्ना सिंह 28 अक्टूबर को नामांकन करने वाले हैं. मधुपुर से बीजेपी के गंगा नारायण सिंह वा निर्दलीय से बीजेपी नेता राज पलिवार नामांकन कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 19:14 IST







