Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

3 astrology tips to reduce stress and find relief by astrologer। हर वक्त दिमाग भारी लगे? ये 3 आसान ज्योतिष उपाय आपके जीवन में ला सकते हैं हल्कापन, मन को मिलेगा सुकून


Astro Tips For Stress : कभी-कभी हम बिना किसी वजह के भी अपने भीतर भारीपन महसूस करते हैं. सब कुछ ठीक होने के बावजूद, मन शांत नहीं रहता और अंदर से जैसे कोई बोझ सा लदा हो, ऐसा लगता है. यह अनुभव बहुत सामान्य है, लेकिन जब यह रोज़-रोज़ हो, तो चिंता का कारण बन सकता है. कुछ सरल ज्योतिष उपाय करने से हो सकता है धीरे-धीरे मन का भारीपन कम हो जाए और जीवन में नई ऊर्जा का अनुभव हो. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

कई बार यह भावनात्मक थकान या तनाव की वजह से होता है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार इसका कारण हमारे ग्रह भी हो सकते हैं. कुछ ग्रहों की स्थिति हमारे मन, सोच और ऊर्जा को प्रभावित करती है. खासतौर पर अगर चंद्रमा, राहु या सूर्य सही जगह न हों, तो व्यक्ति बेचैनी, तनाव और भारीपन का अनुभव करता है.

1. चंद्रमा को अर्घ्य दें और मंत्र जाप करें
चंद्रमा को मन का स्वामी माना गया है. अगर कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है तो व्यक्ति भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस करता है. उसे हर वक्त अकेलापन, चिंता या मन पर बोझ जैसी भावना सताती है.

इसके लिए सोमवार के दिन सुबह चंद्रमा को जल अर्पित करें और ‘ॐ सोम सोमाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें. आप चाहे तो सफेद वस्त्र पहनकर यह उपाय करें. यह उपाय मानसिक शांति और स्थिरता में मदद करता है.

2. तांबे के बर्तन से राहु-केतु का असर कम करें
राहु और केतु वे ग्रह हैं जो भ्रम, डर और उलझन जैसी स्थितियों के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं. अगर इनका असर ज्यादा हो, तो इंसान खुद को नकारात्मकता से घिरा हुआ पाता है.

इसके लिए रोज सुबह खाली पेट तांबे के गिलास में रखा पानी पिएं. दूसरा उपाय है कि तांबे का एक बर्तन भरकर उसे अपने घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें. इससे राहु का असर धीरे-धीरे कम होता है और मन की स्थिति बेहतर होती है.

3. रोजाना सूर्य को जल चढ़ाएं
अगर कोई व्यक्ति हर वक्त अपने ऊपर अनजाना बोझ या दबाव महसूस करता है, तो यह संकेत हो सकता है कि उसकी आत्मिक ऊर्जा कमजोर हो रही है. सूर्य ऊर्जा, आत्मबल और आत्मविश्वास का प्रतीक है.

रोज सुबह स्नान के बाद सूर्य को तांबे के लोटे में जल चढ़ाएं और ‘ॐ घृणिः सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें. इसके अलावा, अपने जीवन में पीले रंग का ज्यादा इस्तेमाल करें – जैसे पीले कपड़े पहनना या पीला रुमाल साथ रखना. यह रंग सकारात्मकता और उत्साह लाता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img