Last Updated:
Ganesh Chaturthi News: बुरहानपुर के शमी गणेश मंदिर की कहानी बेहद रोचक है, जो बस 30 साल पुरानी ही है. भक्तों का दावा सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे…
एक साल में पूरी होती है मन्नत
मन्नत मांगते हैं. मन्नत पूरी होने पर मंदिर में घंटियां चढ़ाई जाती हैं. ऐसा देखा गया है कि यहां मन्नत मांगने के 1 साल के अंदर वो पूरी हो जाती है. गणेश चतुर्थी के 10 दिन तक यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. क्षेत्र के राजा इंगले और आशीष भगत ने दावा किया कि 30 साल पहले की घटना है. यहां एक शमी पेड़ है. उस पर भगवान श्री गणेश प्रकट हो गए. जब भक्त वहां देखने के लिए गए तो वहां पर भगवान गणेश का आकार दिखने लगा. भक्तों ने इस मंदिर का नाम शमी गणेश रख दिया. धीरे-धीरे यहां पर लोगों की संख्या बढ़ती गई. आज एक अच्छा सा मंदिर बन गया है. यहां पर दूर-दूर से भक्त दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं.
गणेश स्थापना और गणेश चतुर्थी पर आयोजन
भक्तों ने बताया, शमी गणेश मंदिर पर गणेश चतुर्थी के 10 दिन तक यहां पर दूर-दूर से भक्त दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं. संतान प्राप्ति, शादी-विवाह, व्यापार-नौकरी के लिए मन्नतें भी मांगते हैं. जिस भी भक्त की मन्नत पूरी होती है, वह इस मंदिर पर घंटी चढ़ाते हैं. इस पेड़ के नाम से ही भगवान गणेश का नाम रख दिया गया है शमी गणेश. 30 सालों में इस मंदिर के भक्त अब दूर-दूर तक हो गए हैं, जो यहां आए दिन आते रहते हैं.