Friday, September 26, 2025
26.1 C
Surat

300 साल पुराना है माता का यह मंदिर, यहां दर्शनों के लिए पाकिस्तान तक से आते हैं भक्त, जानें मान्यता


Last Updated:

Chaitra Navratri 2025: रामपुर के पुराना गंज क्षेत्र में स्थित माई का थान मंदिर 300 साल पुराना है और आस्था का केंद्र है. यहां पाकिस्तान से भी लोग दर्शन करने आते हैं. मंदिर में 51 किलो चांदी का दरबार और सोने का म…और पढ़ें

X

रामपुर

रामपुर के 300 साल पुराने मंदिर में पाकिस्तान से भी आते हैं श्रद्धालु, 51 किलो चा

हाइलाइट्स

  • रामपुर के 300 साल पुराने मंदिर में पाकिस्तान से भी आते हैं श्रद्धालु.
  • मंदिर में 51 किलो चांदी से बना दरबार है.
  • नवरात्र में मंदिर में विशेष भीड़ लगती है.

अंजू प्रजापति/रामपुर: रामपुर के पुराना गंज क्षेत्र की तंग गलियों में स्थित माई का थान मंदिर न सिर्फ शहर का सबसे पुराना मंदिर है, बल्कि आस्था का केंद्र भी है. करीब 300 साल पहले बना यह मंदिर आज भी देश-विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है.  इस मंदिर में पाकिस्तान तक से लोग दर्शन करने आते हैं

मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री सुनील बताते हैं कि यह मंदिर माता रानी के चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध है. उनके मुताबिक लगभग तीन सौ साल पहले यहां चंदन का पेड़ था और उसी के नीचे माता की एक छोटी सी मठिया स्थापित थी. धीरे-धीरे यह स्थान आस्था का बड़ा केंद्र बन गया. साल 1947 में मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे 1950 में फिर से बनवाया गया. मंदिर के निर्माण में उस समय के नवाब ने भी सहयोग दिया था.

आज माता के दरबार में 51 किलो चांदी से बना दरबार है और 11 किलो चांदी की सैयां भी स्थापित की गई है. दरबार के दरवाजे भी चांदी से बने हैं और माता के शीश पर सोने का मुकुट सुशोभित है.
हर साल नवरात्र में यहां विशेष भीड़ लगती है. भक्त माता के दरबार में चुन्नी बांधकर मन्नत मांगते हैं और पूरी होने पर चुन्नी खोलते हैं. मुंबई, दिल्ली, हल्द्वानी से लेकर पाकिस्तान तक से लोग दर्शन करने आते हैं मुस्लिम परिवार भी जब हिंदुस्तान आते हैं तो माता के दर्शन जरूर करते हैं. सुनील पिछले 35 सालों से मंदिर में सेवा दे रहे हैं और उन्होंने माता के कई चमत्कारों को अपनी आंखों से देखा है. माई का थान सिर्फ एक मंदिर नहीं बल्कि श्रद्धा, परंपरा और चमत्कारों का जीवंत प्रतीक है.

homedharm

माता के इस मंदिर में दर्शनों के लिए पाकिस्तान से तक आते हैं भक्त

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Aaj ka Rashifal 27 September 2025 todays horoscope । 27 सितम्बर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते...

Topics

Aaj ka Rashifal 27 September 2025 todays horoscope । 27 सितम्बर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img