Last Updated:
Sharadiya Navratri 2025 totkey : यदि विवाह योग्य उम्र निकल रही हो और शादी में बार-बार अड़चनें आ रही हों, तो नवरात्रि की रात लाल चुनरी, हल्दी और चांदी से किए गए खास उपाय से जल्दी विवाह योग बनता है. देवी मां की कृपा से अटके रिश्ते बनने लगते हैं और वैवाहिक जीवन में खुशियां आने लगती हैं.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों का पूजन किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा स्वर्ग से धरती पर आती हैं और ऐसे में यदि उनका विधि-विधान से पूजन किया जाए तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यदि किसी व्यक्ति के विवाह में विलंब हो रहा है या बार-बार शादी किसी कारण टूट जा रही है तो उसे ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय जरूर अपनाने चाहिए. नवरात्रि में किसी भी दिन अपनाए गए ये उपाय विवाह के योग बनाते हैं और जीवन में खुशहाली आती है.
- अगर आपके विवाह में किसी तरह की परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं तो फिर नवरात्रि के दिनों में मां कात्यायनी की विशेष पूजा आराधना करनी चाहिए. ऐसा करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होती है.
- नवरात्रि के दिनों में एकांत में मां दुर्गा को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें और ‘ॐ दुं दुर्गायै नमः’ मंत्र का जाप करें. इस पूजा के समाप्त होने के बाद माता दुर्गा से प्रार्थना करें कि जल्द से जल्द विवाह के योग बन जाए.
- नवरात्रि के दौरान दिन में लाल वस्त्र धारण करके माता दुर्गा को लौंग अर्पित करना चाहिए उसके बाद मां दुर्गा के मंत्र का जाप करना चाहिए. पूजा समाप्त होने के बाद माता रानी से शीघ्र विवाह हेतु कामना करनी चाहिए. ऐसा करने से विवाह की परेशानियां खत्म होती हैं.
- इसके अलावा नवरात्रि के दिनों में माता रानी को गुड़हल के फूल को अर्पित करना चाहिए. मां दुर्गा के मंत्र का जाप करना चाहिए, दुर्गा अष्टक का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
- यदि किसी व्यक्ति की उम्र 35 साल से ज्यादा है और शादी में अड़चन आ रही हैं तो उसे नवरात्रि की रात में स्नान के बाद एक लाल चुनरी लेकर उसमें हल्दी की 2 गांठ और एक चांदी का सिक्का रखें. इसे मां दुर्गा को अर्पित कर दें. इसके बाद दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करें और सच्चे मन से विवाह की प्रार्थना करें.