5 Inauspicious Plants For Home : आमतौर पर लगभग घरों में पौधे होते हैं और ये हमारे घर की सुंदरता को बढ़ाने का काम भी करते हैं. ऐसे में हम कभी भी ऐसे पौधों को भी घर के अंदर लगा देते हैं, जो वास्तु के अनुसार लगाना ठीक नहीं हैं क्योंकि वास्तु शास्त्र में ऐसे कई पौधों का जिक्र है, जो आपके घर में आने पर नकारात्मकता को बढ़ाने का काम करते हैं और शुभ नहीं माने जाते. कौन से हैं ऐसे 5 पौधे, जिन्हें घर में लगाने से बचना चाहिए? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. कैक्टस
ऐसा माना जाता है कि कांटों से भरा यह पौधा घर में नकारात्मकता लाता है. इससे आपके घर की शांति भंग हो सकती है, इसलिए इस पौधे को घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए.
2. बोनसाई
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन पौधों को रुके हुए विकास का प्रतीक माना जाता है. यदि आप चाहते हैं कि घर में सकारात्मकता का वास रहे तो इन पौधों को घर से हटा दें.
3. कपास
ऐसा माना जाता है कि कपास के पौधे में बुरी और नकारात्मक शक्तियों का वास होता है, जो आपके घर की शांति को खराब कर सकते हैं, इसलिए इसे घर में ना लगाएं.
4. बबूल
इस पौधे को अकेलेपन और दुख से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में आप इसके पौधे को कभी भी घर में ना लगाएं.
5. मेंहदी
वैसे तो मेंहदी शुभ मानी जाती है, लेकिन इसके पौधे को घर में लगाना अपशगुन माना गया है. इसलिए इस पौधे को घर के अंदर कभी नहीं लगाना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 09:13 IST