भारत में कई ऐसे मंदिर और गुरुद्वारे हैं जिन्हें लोग वीजा मंदिर के नाम से जानते हैं. विदेश जाने की इच्छा रखने वाले हज़ारों लोग यहां हर रोज अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं. अमेरिका, कनाडा, यूके या ऑस्ट्रेलिया. किसी भी देश का वीज़ा पाना आज आसान नहीं रह गया है. बदलते इमीग्रेशन कानूनों और कड़ी प्रक्रियाओं की वजह से लोग परेशान रहते हैं, इसलिए कई लोग आस्था का सहारा लेते हुए इन खास मंदिरों में प्रार्थना करने जाते हैं. मान्यता है कि सच्चे मन से प्रार्थना करने पर वीजा में आने वाली रुकावटें दूर हो जाती हैं.
चमत्कारी हनुमान मंदिर, अहमदाबाद (गुजरात)
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद में स्थित चमत्कारी हनुमान मंदिर को लोग वीजा हनुमान मंदिर के नाम से भी जानते हैं. यहां सबसे ज्यादा भीड़ अमेरिका के H-1B और L1 वीजा अप्लाई करने वालों की होती है. भक्त अपने पासपोर्ट को भगवान हनुमान के सामने रखकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. मंदिर के पुजारी विजय भट्ट के मुताबिक, “जो लोग सच्चे विश्वास से आते हैं, उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.” कई लोग बताते हैं कि दर्शन के कुछ ही घंटों बाद उन्हें वीजा अप्रूवल की खुशखबरी मिल जाती है.
चिलकूर बालाजी मंदिर, हैदराबाद (तेलंगाना)
हैदराबाद का चिलकूर बालाजी मंदिर तो वीजा मंदिरों में सबसे ज्यादा मशहूर है. इसे लोग वीजा बालाजी मंदिर भी कहते हैं. यहां भक्त 108 बार नंगे पैर प्रांगण की परिक्रमा करते हैं और ऊंची आवाज में प्रार्थना करते हैं. माना जाता है कि यह नियम पूरे विश्वास से निभाने पर भगवान की कृपा जल्दी मिलती है और वीजा की बाधा दूर हो जाती है. हर दिन यहां लगभग 1,000 से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते हैं.
शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा, जालंधर (पंजाब)
जालंधर के तल्हन गांव में स्थित इस गुरुद्वारे को लोग एरोप्लेन गुरुद्वारा कहते हैं. यहां भक्त छोटे-छोटे खिलौना हवाई जहाज चढ़ाते हैं, ताकि विदेश जाने का रास्ता खुल सके. छात्र, नौकरीपेशा लोग और विदेश बसने की सोच रखने वाले परिवार यहां बड़ी संख्या में आते हैं. शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म “डंकी” में भी यह गुरुद्वारा दिखाया गया, जिसके बाद इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई.
श्री लक्ष्मी वीजा गणपति मंदिर, चेन्नई (तमिलनाडु)
चेन्नई में स्थित यह मंदिर खासतौर पर उन लोगों के बीच प्रसिद्ध है जो विदेश में नौकरी या पढ़ाई के लिए वीज़ा अप्लाई करते हैं. भक्त अपने पासपोर्ट और अगरबत्ती लेकर भगवान गणपति से वीजा अप्रूवल की प्रार्थना करते हैं. माना जाता है कि यहां दर्शन करने से अड़चनें दूर होती हैं और विदेश जाने का सपना पूरा हो जाता है.
श्री सिद्धि पीठ चमत्कारी हनुमान मंदिर, नेब सराय (दिल्ली)
दिल्ली का यह मंदिर भी वीज़ा संबंधी मनोकामनाओं के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां भक्त 41 दिन तक मांस, लहसुन और शराब का त्याग करने का संकल्प लेते हैं. कई श्रद्धालु बताते हैं कि यहां प्रार्थना करने के बाद उनके वीजा से जुड़े लंबे समय के अटके हुए काम भी पूरे हो गए.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. Bharat.one Hindi इसकी पुष्टी नहीं करता है.)







