Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

5th Bada Mangal 2025: 10 जून को अंतिम ज्येष्ठ बड़ा मंगल, जानें हनुमानजी की प्रिय राशियों के बारे में, कभी नहीं होती इनको परेशानी


Last Updated:

Jyeshtha Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ मास का अंतिम बड़ा मंगल 10 जून को है. वैसे तो सभी मंगलवार का अपना महत्व है लेकिन ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि हनुमानजी की कृपा किन राशियों पर हमेशा बनी रहती है. इन राशि वालों को कभी किसी चीज का भय नहीं होता है और जीवन में संपन्नता बनी रहती है. आइए जानते हैं हनुमानजी की प्रिय राशियों के बारे में…

Hanuman ji

10 जून दिन मंगलवार को ज्येष्ठ मास का अंतिम बड़ा मंगल है. ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले सभी मंगल को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. इस दिन हनुमानजी के वृद्ध स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है इसलिए बड़े मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, बड़े मंगल का व्रत करने से हनुमानजी की विशेष कृपा रहती है और सभी संकट व परेशानियों से मुक्ति मिलती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राशिचक्र की सभी राशियों में कुछ राशियां ऐसी होती हैं, जिन पर हमेशा बजरंगबली की कृपा बनी रहती है. आइए जानते हैं किन राशियों पर हनुमानजी की सदैव कृपा बनी रहती है…

weekly horoscope 5 to 11 May 2025

मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं और मंगलवार के दिन हनुमानजी और मंगल ग्रह की पूजा करने का विधान हैं. इस राशि वाले मंगलवार का व्रत अवश्य करें और हनुमानजी की विधि विधान से पूजा करें, ऐसा करने से कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और सुख व सौभाग्य की प्राप्ति होगी. हनुमानजी मेष राशि वालों को बुद्धि और कौशल प्रदान करते हैं, जिससे इन राशियों की धन समेत सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

Sun In Krittika Nakshatra

सिंह राशि के स्वामी सूर्यदेव हैं और सूर्यदेव हनुमानजी के गुरु भी हैं, ऐसे में सिंह राशि वालों पर हनुमानजी की विशेष कृपा रहती है. हनुमानजी की कृपा से सिंह राशि वालों को जीवन में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता और कोई ना कोई मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है. अगर सिंह राशि वाले सच्चे मन से हनुमानजी की पूजा और उपवास करें तो यह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

Weekly Horoscope 5 to 11 May 2025

कन्या राशि वालों पर हमेशा हनुमानजी की कृपा बनी रहती है. कन्या राशि वालों का हनुमानजी की कृपा से भाग्य हमेशा साथ देता है, जिसकी वजह से पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में हमेशा तरक्की करते हैं. हनुमानजी कन्या राशि वालों को बड़ी से बड़ी परेशानियों से तुरंत निकालते हैं और हर समस्या से दूर भी रखते हैं. इस राशि के नौकरी पेशा जातक ऑफिस में हमेशा चमकते हुए सितारा बने रहते हैं.

Weekly Horoscope 5 to 11 May 2025

वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं और मंगल ग्रह के स्वामी हनुमानजी, ऐसे में वृश्चिक राशि वालों पर हनुमानजी की हमेशा कृपा बनी रहती है. हनुमानजी की कृपा से वृश्चिक राशि वालों के मुश्किल से मुश्किल कार्य भी आसानी से कर लेते हैं और इनके अंदर साहस की कोई कमी नहीं होती है. यह अपनी सभी जिम्मेदारियों का पूरा करते हैं और परिजनों का पूरा ध्यान रखते हैं. हनुमानजी की पूजा करने से वृश्चिक राशि वालों के सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है.

Weekly Horoscope 5 to 11 May 2025

हनुमानजी की प्रिय राशियों में कुंभ राशि का भी नाम आती है. कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव हैं और शनिदेव कभी भी हनुमानजी के भक्तों को परेशान नहीं करते हैं. कुंभ राशि वालों पर हनुमानजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और उनकी हर परेशानियों को दूर करते हैं. पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में जो भी अड़चन आती है, उनको हनुमानजी दूर करते हैं. कुंभ राशि वाले अगर हर मंगलवार का व्रत करें तो हनुमानजी इनकी सभी इच्छाओं को पूरा करते हैं.

homeastro

3 दिन बाद अंतिम ज्येष्ठ बड़ा मंगल, जानें हनुमानजी की प्रिय राशियां

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img