अमरेली: श्रावण का पवित्र महीना मनाया जा रहा है. सौराष्ट्र के शिवालयों में भीड़ उमड़ रही है. साथ ही मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. धार्मिक कार्यक्रम से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं. अमरेली जिले के राजुला शहर में कुंभनाथ महादेव का मंदिर श्रावण मास को भव्यता से मना रहा है. साथ ही कुंभनाथ महादेव का मंदिर 61000 रुद्राक्ष के शिवलिंग से बनाया गया है. लोग इसे देख रहे हैं.
61000 रूद्राक्ष से बना शिवलिंग
राजुला के चिरागभाई जोशी ने कहा कि राजुला में कुंभनाथ महादेव का मंदिर पौराणिक है. यहां हर साल श्रावण मास मनाया जाता है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं. इस साल कुंभनाथ महादेव मंदिर में पंचमुखी रुद्राक्ष का शिवलिंग तैयार किया गया है. शिवलिंग में 61000 रुद्राक्षों का इस्तेमाल किया गया है. रुद्राश के शिवलिंग को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं.
विश्व हिंदू परिषद और कैलास धाम सेवा समिति के सहयोग से कुंभनाथ महादेव मंदिर में एक विशाल गुंबद तैयार किया गया है. साथ ही यहां महापूजा, शिव माला भी की जाती है. रुद्राक्ष का शिवलिंग आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. शिवलिंग में 16 प्रकार के रुद्राक्ष का प्रयोग किया गया है. यह मंदिर नदी के तट पर स्थित है. इसके अलावा यहां एक खूबसूरत जगह भी है. इस कारण श्रावण मास के बाहर भी यहां लोगों की भीड़ रहती है. छुट्टियों और त्योहारों पर यहां लोगों की भीड़ देखने को मिलती है.
अमरेली जिले में है 61000 रूद्राक्ष वाला शिवलिंग
अमरेली जिले में श्रावण मास मनाया जा रहा है. साथ ही श्रावण के पवित्र महीने में मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है. शिवालयों में महापूजा, अभिषेक, रुद्राभिषेक समेत कार्यक्रम हो रहे हैं. इसके अलावा शिव मंदिर में रोजाना तरह-तरह की सजावट की जा रही है. साथ ही श्रावण मास के सोमवार को विशेष सजावट की जा रही है. हालांकि लोग राजुला में तैयार होने वाले रुद्राक्ष को देखने के लिए आ रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 15:02 IST