मंदिर के पुजारी आशीष बिल्लौरे ने local 18 से कहा कि एक रात उन्हें सपने में खाटू श्याम ने दर्शन दिए और आने की इच्छा जताई. भगवान की इस इच्छा को इच्छा को पूरा करने के लिए नेशनल हाईवे किनारे धामनोद बायपास के पास जमीन खरीदी और जनसहयोग से मंदिर का निर्माण करवाया.