Friday, November 14, 2025
18.6 C
Surat

aaj ka panchang 14 november 2025 shukrawar muhurat | today panchang shukrawar vrat lakshmi puja muhurat bhadra time ashubh samay | आज का पंचांग, 14 नवंबर 2025, शुक्रवार मुहूर्त, भद्रा


Last Updated:

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 14 November 2025: आज शुक्रवार व्रत और लक्ष्मी पूजा का दिन है. लक्ष्मी कृपा से आप धनवान होंगे. दोपहर में 12:07 बजे से भद्रा का साया है. इसमें शुभ कार्य न करें. पंचांग अनुसार आज मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, वणिज करण, वैधृति योग है. शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनें. पंचांग से जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त और गुलिक काल.

पंचांग: आज शुक्रवार व्रत, लक्ष्मी पूजा, दोपहर से लगेगी भद्रा, देखें मुहूर्तआज का पंचांग, 14 नवंबर 2025 शुक्रवार व्रत.

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 14 November 2025: आज शुक्रवार व्रत है. आज के दिन धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. लक्ष्मी कृपा से आप धनवान बन सकते हैं. पंचांग के अनुसार आज मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, वणिज करण, वैधृति योग, पश्चिम का दिशाशूल और सिंह राशि में चंद्रमा है. आज दोपहर में 12:07 पी एम से भद्रा लग रही है. इस भद्रा का वास धरती पर है, इसलिए इस समय में कोई भी शुभ कार्य न करें. यह भद्रा दोपहर से रात तक है. जो लोग आज शुक्रवार व्रत हैं, वे प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा विधिपूर्वक करें. उनको लाल गुलाब, कमल के फूल, कमलगट्टा, अक्षत्, सिंदूर, धूप, दीप, माला, नैवेद्य आदि अर्पित करें. फिर लक्ष्मी जी को खीर, दूध से बनी सफेद मिठाई, बताशा आदि का भोग लगाएं. उसके बाद लक्ष्मी चालीसा, श्रीसूक्त, कनकधारा स्तोत्र आदि का पाठ करें. शुक्रवार व्रत कथा सुनें. लक्ष्मी कृपा से आपके धन और वैभव में बढ़ोत्तरी होगी.

जिनकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है या शुक्र दोष है, वे लोग आज सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनें. अपने रूमाल या कपड़ों में इत्र लगाएं. सौंदर्य सामग्री का उपयोग करें. शुक्रवार को सफेद कपड़ा, इत्र, दूध, चावल, सौंदर्य सामग्री आदि का दान करें. इससे शुक्र का अशुभ प्रभाव मिटता है. आप चाहें तो शुक्र के बीज मंत्र ॐ शुं शुक्राय नमः या ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः का जाप कर सकते हैं. शुक्र को मजबूत करने के लिए उसके शुभ रत्न हीरा या ओपल धारण कर सकते हैं. लेकिन से रत्न कम लोगों को ही लाभ पहुंचाते हैं. इसके लिए आपको किसी योग्य ज्योतिषाचार्य की मदद लेनी चाहिए. पंचांग से जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 14 नवंबर 2025

  1. आज की तिथि- दशमी – 12:49 ए एम, नवम्बर 15 तक, फिर एकादशी
  2. आज का नक्षत्र- पूर्वाफाल्गुनी – 09:20 पी एम तक, उसके बाद उत्तराफाल्गुनी
  3. आज का करण- वणिज – 12:07 पी एम तक, विष्टि – 12:49 ए एम, नवम्बर 15 तक, उसके बाद बव
  4. आज का योग- वैधृति – 06:26 ए एम, नवम्बर 15 तक, उसके बाद विष्कम्भ
  5. आज का पक्ष- कृष्ण
  6. आज का दिन- शुक्रवार
  7. चंद्र राशि- सिंह – 03:51 ए एम, नवम्बर 15 तक, फिर कन्या

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

  • सूर्योदय- 06:43 ए एम
  • सूर्यास्त- 05:28 पी एम
  • चन्द्रोदय- 02:15 ए एम, नवम्बर 15
  • चन्द्रास्त- 02:10 पी एम

आज के शुभ मुहूर्त

  1. ब्रह्म मुहूर्त: 04:57 ए एम से 05:50 ए एम
  2. अभिजीत मुहूर्त: 11:44 ए एम से 12:27 पी एम
  3. विजय मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:36 पी एम
  4. अमृत काल: 02:29 पी एम से 04:12 पी एम
  5. निशिता मुहूर्त: 11:39 पी एम से 12:32 ए एम, नवम्बर 15

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

  • चर-सामान्य: 06:43 ए एम से 08:04 ए एम
  • लाभ-उन्नति: 08:04 ए एम से 09:24 ए एम
  • अमृत-सर्वोत्तम: 09:24 ए एम से 10:45 ए एम
  • शुभ-उत्तम: 12:05 पी एम से 01:26 पी एम
  • चर-सामान्य: 04:07 पी एम से 05:28 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

  • लाभ-उन्नति: 08:47 पी एम से 10:26 पी एम
  • शुभ-उत्तम: 12:06 ए एम से 01:45 ए एम, नवम्बर 15
  • अमृत-सर्वोत्तम: 01:45 ए एम से 03:25 ए एम, नवम्बर 15
  • चर-सामान्य: 03:25 ए एम से 05:04 ए एम, नवम्बर 15

आज के अशुभ समय

  1. गुलिक काल- 08:04 ए एम से 09:24 ए एम
  2. दुर्मुहूर्त- 08:52 ए एम से 09:35 ए एम, 12:27 पी एम से 01:10 पी एम
  3. राहुकाल- 10:45 ए एम से 12:05 पी एम
  4. यमगण्ड- 02:47 पी एम से 04:07 पी एम
  5. भद्रा- 12:07 पी एम से 12:49 ए एम, नवम्बर 15
  6. भद्रा का वास- धरती पर
  7. दिशाशूल- पश्चिम

शिववास

क्रीड़ा में – 12:49 ए एम, नवम्बर 15 तक, फिर कैलाश पर.

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पंचांग: आज शुक्रवार व्रत, लक्ष्मी पूजा, दोपहर से लगेगी भद्रा, देखें मुहूर्त

Hot this week

Makar Rashi 14 November Horoscope. Career, Business & Love

Last Updated:November 14, 2025, 06:30 ISTAaj ka Makar...

Topics

Makar Rashi 14 November Horoscope. Career, Business & Love

Last Updated:November 14, 2025, 06:30 ISTAaj ka Makar...

south west shop entrance vastu। South-West दिशा में दुकान का वास्तु

South-West Entry : हर व्यक्ति चाहता है कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img