आज का पंचांग, 6 सितंबर 2024: इस बार हरतालिका तीज पर रवि योग बना है. हरतालिका तीज के दिन भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, हस्त नक्षत्र, शुक्ल योग, गर करण, पश्चिम का दिशाशूल और कन्या राशि में चंद्रमा है. हरतालिका तीज के दिन महिलाएं अपने जीवनसाथी के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. विवाह योग्य युवतियां और शादीशुदा महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ कृष्ण कुमार भार्गव का कहना है कि हरतालिका तीज का व्रत सुहाग के लिए रखते हैं, इसलिए इसकी पूजा में 16 श्रृंगार अर्पित करते हैं और महिलाएं 16 श्रृंगार करके व्रत रखती हैं और पूजा करती हैं. शिव और गौरी की कृपा से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
माता पार्वती ने कठोर तप और व्रत से भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया था. इस वजह से हरतालिका तीज के दिन निर्जला व्रत रखने का विधान है. हरतालिका तीज के दिन शुक्रवार व्रत भी है. शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन, दौलत आदि में वृद्धि होती है. जो शुक्रवार का व्रत रखकर शुक्र ग्रह के मंत्रों का जाप करता है, उसे कुंडली के शुक्र दोष से मुक्ति मिल सकती है. शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े पहनें, इत्र लगाएं तो भी लाभ हो सकता है. शुक्रवार को मोती, चावल, दूध, सफेद कपड़ा आदि का दान करने से शुक्र मजबूत होता है. शुक्रवार को ज्योतिष के कुछ उपायों को करने से धन का संकट दूर हो सकता है. वैदिक पंचांग से जानते हैं हरतालिका तीज के मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल आदि के बारे में.
यह भी पढ़ें: इन 3 चीजों के बिना अधूरी है हरतालिका तीज, व्रत भी हो सकता निष्फल! देखें पूजा सामग्री लिस्ट
आज का पंचांग, 6 सितंबर 2024
आज की तिथि- तृतीया – 03:01 पी एम तक, फिर चतुर्थी
आज का नक्षत्र- हस्त – 09:25 ए एम तक, उसके बाद चित्रा
आज का करण- गर – 03:01 पी एम तक, वणिज – 04:20 ए एम, 7 सितंबर, फिर विष्टि
आज का योग- शुक्ल – 10:15 पी एम तक, उसके बाद ब्रह्म
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- कन्या – 11:00 पी एम तक, उसके बाद तुला
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:02 ए एम
सूर्यास्त- 06:36 पी एम
चन्द्रोदय- 08:37 ए एम
चन्द्रास्त- 08:16 पी एम
हरतालिका तीज 2024 मुहूर्त और योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:30 ए एम से 05:16 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:54 ए एम से 12:44 पी एम
रवि योग: 09:25 ए एम से 06:02 ए एम, 7 सितंबर
यह भी पढ़ें: अखंड सौभाग्य के लिए है हरतालिका तीज, पूजा के समय पढ़ें यह व्रत कथा, पूरी होगी मनोकामना
अशुभ समय
राहुकाल- 10:45 ए एम से 12:19 पी एम
गुलिक काल- 07:36 ए एम से 09:10 ए एम
भद्रा: 7 सितंबर को 04:20 ए एम से 06:02 ए एम तक
भद्रावास:पाताल में, 7 सितंबर को 04:20 ए एम से पूर्ण रात्रि तक
दिशाशूल- पश्चिम
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
सभा में – 03:01 पी एम तक, फिर क्रीड़ा में
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 19:13 IST