Last Updated:
aaj ka panchang 9 march 2025: आज रवि पुष्य समेत 5 शुभ बने हैं और रविवार व्रत भी है.आज फाल्गुन शुक्ल दशमी तिथि, पुनर्वसु नक्षत्र, सौभाग्य योग, गर करण, पश्चिम का दिशाशूल और मिथुन में चंद्रमा है. रवि पुष्य योग सुख…और पढ़ें

आज का पंचांग, 9 मार्च 2025.
हाइलाइट्स
- आज रवि पुष्य समेत 5 शुभ योग बने हैं.
- शाम 7:41 बजे से भद्रा लग रही है.
- रविवार व्रत में सूर्य देव की पूजा करें.
आज का पंचांग, 9 मार्च 2025: आज रवि पुष्य समेत 5 शुभ बने हैं और रविवार व्रत भी है. आज फाल्गुन शुक्ल दशमी तिथि, पुनर्वसु नक्षत्र, सौभाग्य योग, गर करण, पश्चिम का दिशाशूल और मिथुन में चंद्रमा है. आज के दिन रवि पुष्य योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, सौभाग्य योग और शोभन योग का अद्भुत संयोग बना है. रवि पुष्य योग सुख, समृद्धि, सफलता आदि में बढ़ोत्तरी करने वाला माना जाता है. इसमें सोना, प्रॉपर्टी, गाड़ी आदि की खरीदारी करना शुभ होता है. आज शाम 7:41 बजे से भद्रा लग रही है, जिसका वास स्थान मृत्यु लोक यानि पृथ्वी है. इस भद्रा में आप कोई भी शुभ कार्य न करें अन्यथा उसमें कई प्रकार की बाधाएं आएंगी और वह अशुभ फल देने वाला हो सकता है.
आज 5 शुभ योगों के साथ रविवार व्रत भी है. इसमें भगवान भास्कर की पूजा करते हैं. सुबह स्नान आदि से निवृत होकर साफ कपड़े पहनें. तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें गुड़, लाल फूल और लाल चंदन डाल लें. फिर सूर्य मंत्र का उच्चारण करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दें. सूर्य मंत्र के अलावा चाहें तो गायत्री मंत्र का जाप कर सकते हैं. सूर्य देव की कृपा प्राप्ति के लिए रविवार की व्रत कथा सुनें. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्य को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन अपने पिता की सेवा करें और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें. इससे सूर्य का शुभ फल प्राप्त होगा और आपके कार्य, यश आदि में वृद्धि होगी. वैदिक पंचांग से जानते हैं आज का मुहूर्त, शुभ योग, चौघड़िया, भद्रा, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 9 मार्च 2025
आज की तिथि- दशमी – 07:45 ए एम तक, उसके बाद एकादशी
आज का नक्षत्र- पुनर्वसु – 11:55 पी एम तक, फिर पुष्य
आज का करण- गर – 07:45 ए एम तक, वणिज – 07:41 पी एम तक, विष्टि
आज का योग- सौभाग्य – 02:59 पी एम तक, उसके बाद शोभन
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- मिथुन 05:45 पी एम तक, फिर कर्क
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:38 ए एम
सूर्यास्त- 06:26 पी एम
चन्द्रोदय- 01:48 पी एम
चन्द्रास्त- 04:20 ए एम, मार्च 10
आज के मुहूर्त और शुभ योग
रवि योग: 06:38 ए एम से 11:55 पी एम
रवि पुष्य योग: 11:55 पी एम से 06:36 ए एम, मार्च 10
सर्वार्थ सिद्धि योग: 11:55 पी एम से 06:36 ए एम, मार्च 10
ब्रह्म मुहूर्त: 05:00 ए एम से 05:49 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:08 पी एम से 12:55 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:30 पी एम से 03:17 पी एम
अमृत काल: 09:28 पी एम से 11:06 पी एम
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 08:06 ए एम से 09:35 ए एम
लाभ-उन्नति: 09:35 ए एम से 11:03 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 11:03 ए एम से 12:32 पी एम
शुभ-उत्तम: 02:00 पी एम से 03:29 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 06:26 पी एम से 07:57 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:57 पी एम से 09:29 पी एम
चर-सामान्य: 09:29 पी एम से 11:00 पी एम
लाभ-उन्नति: 02:03 ए एम से 03:34 ए एम, मार्च 10
शुभ-उत्तम: 05:05 ए एम से 06:36 ए एम, मार्च 10
अशुभ समय
राहुकाल- 04:57 पी एम से 06:26 पी एम
गुलिक काल- 03:29 पी एम से 04:57 पी एम
यमगण्ड- 12:32 पी एम से 02:00 पी एम
दुर्मुहूर्त- 04:51 पी एम से 05:39 पी एम
भद्रा- 07:41 पी एम से 06:36 ए एम, मार्च 10
दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
सभा में – 07:45 ए एम तक, क्रीड़ा में .
March 09, 2025, 06:04 IST
आज रवि पुष्य समेत 5 शुभ योग, रविवार व्रत, शाम से भद्रा, जानें मुहूर्त, राहुकाल