Saturday, October 4, 2025
25 C
Surat

Aaj Ka Panchang 2025: आज से माघ गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ, शाम से पंचक, जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल, गुरु ग्रह के उपाय


Last Updated:

aaj ka panchang 30 january 2025: माघ गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ गुरुवार से है. गुप्त नवरात्रि के पहले दिन माघ शुक्ल प्रतिपदा तिथि, श्रवण नक्षत्र, व्यतीपात योग, बव करण, दक्षिण का दिशाशूल है. गुरुवार से पंचक का प्…और पढ़ें

Panchang: आज से माघ गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ, शाम से पंचक, जानें शुभ मुहूर्त

आज का पंचांग, 30 जनवरी 2025

हाइलाइट्स

  • माघ गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ आज से हुआ.
  • कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 9:25 बजे से.
  • गुरुवार से पंचक का प्रारंभ, दोष रहित.

आज का पंचांग, 30 जनवरी 2025: माघ गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ गुरुवार से हुआ है. गुप्त नवरात्रि के पहले दिन माघ शुक्ल प्रतिपदा तिथि, श्रवण नक्षत्र, व्यतीपात योग, बव करण, दक्षिण का दिशाशूल और मकर राशि का चंद्रमा है. माघ गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्या की पूजा करते हैं. भगवान शिव ने सिद्धियों की प्राप्ति के लिए 10 महाविद्या की साधना की थी. माघ गुप्त नवरात्रि के दिन कलश स्थापना का दो शुभ मुहूर्त है. पहला शुभ मुहूर्त सुबह में सुबह 9 बजकर 25 मिनट से और दूसरा मुहूर्त दोपहर में 12 बजकर 13 मिनट से प्रारंभ है. इस मुहूर्त में कलश स्थापना करके पूजा करते हैं. गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक और अघोरी तंत्र-मंत्र की सिद्धि प्राप्ति के लिए साधना करते हैं. ये गुप्त नवरात्रि 9 दिन की है, जिसका समापन 7 फरवरी को पारण के साथ होगा.

गुरुवार से पंचक का प्रारंभ हो रहा है. यह पंचक दोष रहित होता है, इसमें किसी कार्य को करने की मनाही नहीं होती है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत का है. इस दिन केले के पौधे और देव गुरु बृहस्पति की भी पूजा करते हैं. गुरुवार को पीले वस्त्र, हल्दी, धार्मिक पुस्तक, चने की दान, गुड़, पीतल, सोना आदि का दान करने से कुंडली का गुरु दोष दूर होता है. पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, पंचक, चौघड़िया समय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

आज का पंचांग, 30 जनवरी 2025
आज की तिथि- प्रतिपदा – 04:10 पी एम तक, फिर द्वितीया ति​​​थि
आज का नक्षत्र- श्रवण – 07:15 ए एम तक, धनिष्ठा – 05:50 ए एम, जनवरी 31 तक, फिर शतभिषा
आज का करण- बव – 04:10 पी एम तक, बालव – 03:06 ए एम, जनवरी 31 तक, फिर कौलव
आज का योग- व्यतीपात – 06:33 पी एम तक, फिर वरीयान्
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- मकर – 06:35 पी एम तक, उसके बाद कुंभ

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:10 ए एम
सूर्यास्त- 05:59 पी एम
चन्द्रोदय- 07:51 ए एम
चन्द्रास्त- 06:56 पी एम

माघ गुप्त नवरात्रि के शुभ मुहूर्त
कलश स्थापना मुहूर्त: सुबह 9:25 बजे से 10:46 बजे तक, फिर दोपहर में 12:13 बजे से 12:56 बजे तक
ब्रह्म मुहूर्त: 05:25 ए एम से 06:17 ए एम
अमृत काल: 08:03 पी एम से 09:33 पी एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:13 पी एम से 12:56 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:23 पी एम से 03:06 पी एम

दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 07:10 ए एम से 08:31 ए एम
चर-सामान्य: 11:14 ए एम से 12:35 पी एम
लाभ-उन्नति: 12:35 पी एम से 01:56 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 01:56 पी एम से 03:17 पी एम
शुभ-उत्तम: 04:38 पी एम से 05:59 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
अमृत-सर्वोत्तम: 05:59 पी एम से 07:38 पी एम
चर-सामान्य: 07:38 पी एम से 09:17 पी एम
लाभ-उन्नति: 12:34 ए एम से 02:13 ए एम, जनवरी 31
शुभ-उत्तम: 03:52 ए एम से 05:31 ए एम, जनवरी 31
अमृत-सर्वोत्तम: 05:31 ए एम से 07:10 ए एम, जनवरी 31

अशुभ समय
राहुकाल- 01:56 पी एम से 03:17 पी एम
गुलिक काल- 09:52 ए एम से 11:14 ए एम
यमगण्ड- 07:10 ए एम से 08:31 ए एम
दुर्मुहूर्त- 10:46 ए एम से 11:30 ए एम, 03:06 पी एम से 03:49 पी एम
पंचक- 06:35 पी एम से 07:10 ए एम, जनवरी 31
दिशाशूल- दक्षिण

रुद्राभिषेक के लिए शिववास
श्मशान में – 04:10 पी एम तक, फिर गौरी के साथ.

homedharm

Panchang: आज से माघ गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ, शाम से पंचक, जानें शुभ मुहूर्त

Hot this week

Topics

Shani Pradosh Vrat Katha in hindi | शनि प्रदोष व्रत कथा

Last Updated:October 04, 2025, 04:06 ISTShani Pradosh Vrat...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img