Last Updated:
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 21 November 2025: आज शुक्रवार व्रत और लक्ष्मी पूजा है. सुबह 06:49 बजे से सर्वार्थ सिद्धि योग है. आज मार्गशीर्ष शुक्ल प्रतिपदा, अनुराधा नक्षत्र, बव करण, अतिगंड योग बना है. पश्चिम की यात्रा वर्जित हैं, वहीं वृश्चिक राशि का चंद्रमा है. प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजा करने से धन और वैभव बढ़ेगा. वहीं सफेद वस्तुओं के दान से शुक्र दोष खत्म होगा. आइए जानते हैं आज के मुहूर्त और गुलिक काल के बारे में.
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 21 November 2025: आज से मार्गशीर्ष की शुक्ल पक्ष प्रारंभ हुआ है. आज शुक्रवार व्रत और माता लक्ष्मी की पूजा का दिन है. आज सुबह 06:49 बजे से सर्वार्थ सिद्धि योग है. पंचांग के अनुसार, आज के दिन मार्गशीर्ष शुक्ल प्रतिपदा, अनुराधा नक्षत्र, बव करण, अतिगंड योग, पश्चिम का दिशाशूल और वृश्चिक राशि का चंद्रमा है. जो लोग आज शुक्रवार व्रत हैं, वे दिन में पूजा पाठ कर लें, उसके बाद शाम को प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से करें. लक्ष्मी जी को लाल गुलाब, कमल, कमलगट्टा, अक्षत्, सिंदूर, फल, माला, धूप, दीप आदि चढ़ाएं. पूजा में शंख और कौड़ियों का उपयोग करें. लक्ष्मी पूजा में पीली कौड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. पीली नहीं हैं, तो सफेद कौड़ियों पर हल्दी लगा लें. इसके बाद माता लक्ष्मी को बताशे, दूध से बनी सफेद मिठाई, खीर आदि का भोग लगाएं.
अब आप लक्ष्मी चालीसा और श्रीसूक्त का पाठ करें. उसके बाद शुक्रवार व्रत कथा सुनें. अपार धन और दौलत की चाह है तो कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. लक्ष्मी कृपा से आपके सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी. कुंडली में शुक्र को मजबूत करने के लिए ओपल या हीरा धारण कर सकते हैं. इसके लिए आपको योग्य ज्योतिषाचार्य की मदद लेनी होगी. शुक्र दोष को दूर करने के लिए सफेद रंग के कपड़े पहनें और इत्र लगाएं. इससे लाभ होगा. आज के दिन सफेद वस्तुओं का दान करने से भी शुक्र दोष कम होता है. शुक्र के शुभ प्रभाव से लव और मैरिड लाइफ में रोमांस बढ़ता है. सुख और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होती है. पंचांग से देखे आज दिनभर के शुभ मुहूर्त और गुलिक काल के बारे में.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 21 नवंबर 2025
| आज की तिथि | प्रतिपदा – 02:47 पी एम तक, उसके बाद द्वितीया |
| आज का नक्षत्र | अनुराधा – 01:56 पी एम तक, फिर ज्येष्ठा |
| आज का करण | बव – 02:47 पी एम तक, बालव – 04:00 ए एम, नवम्बर 22 तक, फिर कौलव |
| आज का योग | अतिगण्ड – 10:44 ए एम तक, उसके बाद सुकर्मा |
| आज का पक्ष | शुक्ल |
| आज का दिन | शुक्रवार |
| चंद्र राशि | वृश्चिक |
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:49 ए एम
सूर्यास्त- 05:25 पी एम
चन्द्रोदय- 07:44 ए एम
चन्द्रास्त- 05:56 पी एम
आज के मुहूर्त और शुभ योग
- ब्रह्म मुहूर्त: 05:01 ए एम से 05:55 ए एम
- सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:49 ए एम से 01:56 पी एम
- अभिजीत मुहूर्त: 11:46 ए एम से 12:28 पी एम
- विजय मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:35 पी एम
- निशिता मुहूर्त: 11:40 पी एम से 12:34 ए एम, नवम्बर 22
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- चर-सामान्य: 06:49 ए एम से 08:08 ए एम
- लाभ-उन्नति: 08:08 ए एम से 09:28 ए एम
- अमृत-सर्वोत्तम: 09:28 ए एम से 10:47 ए एम
- शुभ-उत्तम: 12:07 पी एम से 01:26 पी एम
- चर-सामान्य: 04:06 पी एम से 05:25 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- लाभ-उन्नति: 08:46 पी एम से 10:27 पी एम
- शुभ-उत्तम: 12:07 ए एम से 01:48 ए एम, नवम्बर 22
- अमृत-सर्वोत्तम: 01:48 ए एम से 03:28 ए एम, नवम्बर 22
- चर-सामान्य: 03:28 ए एम से 05:09 ए एम, नवम्बर 22
आज के अशुभ समय
- गुलिक काल- 08:08 ए एम से 09:28 ए एम
- राहुकाल- 10:47 ए एम से 12:07 पी एम
- यमगण्ड- 02:46 पी एम से 04:06 पी एम
- दुर्मुहूर्त- 08:56 ए एम से 09:38 ए एम, 12:28 पी एम से 01:11 पी एम
- दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
श्मशान में – 02:47 पी एम तक, फिर गौरी के साथ.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें







