Thursday, November 6, 2025
22 C
Surat

aaj ka panchang 6 november 2025 guruvar | margashirsha month start Vishnu puja muhurat rahu kaal disha shool | आज का पंचांग, 6 नवंबर 2025 गुरुवार


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 6 November 2025: आज से मार्गशीर्ष माह का प्रारंभ हुआ है. इस माह में भगवान श्रीकृष्ण और विष्णु जी की पूजा करते हैं. श्रीकृष्ण की पूजा करने से सभी कष्ट मिटते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मार्गशीर्ष माह में यमुना में स्नान करने से पुण्य लाभ होता है. आज गुरुवार व्रत और विष्णु पूजा का भी दिन है. पंचांग अनुसार, आज मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा तिथि, कृत्तिका नक्षत्र, कौलव करण, व्यतीपात योग, दक्षिण का दिशाशूल और मेष राशि का चंद्रमा है. आज जो लोग गुरुवार व्रत हैं, वे भगवान विष्णु की पूजा पीले फूल, अक्षत्, हल्दी, पंचामृत, तुलसी के पत्ते आदि से करें. गुड़ और चने की दाल का भोग लगाएं. गुरुवार व्रत कथा सुनें, उसके बाद आरती करें. रात्रि के समय में जागरण करें और अगले दिन सुबह स्नान के बाद पारण करके व्रत को पूरा करें. आज दक्षिण दिशा में यात्रा न करें. बहुत जरूरी है तो ज्योतिष उपायों को करके घर से निकलें.

गुरुवार व्रत और विष्णु पूजा करने से कुंडली का गुरु दोष मिटता है. पति और पत्नी साथ में यह व्रत करते हैं और पूजा करते हैं तो दांपत्य जीवन सुखमय होता है. जिन लोगों का विवाह होने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो वह दूर हो जाती है. मनोकामना पूर्ति के लिए ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें. गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए बृहस्पति देव की पूजा करें. केले के पौधे की पूजा करें. तुलसी और हल्दी की माला पहन सकते हैं. आज के दिन हल्दी, पीले कपड़े, पीले फल, पीले फूल, केसर, पीतल, सोना आदि का दान करें. आज के पंचांग से देखें दिनभर के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 6 नवंबर 2025

आज की तिथि- मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा – 02:54 पी एम तक, फिर द्वितीया
आज का नक्षत्र- कृत्तिका – 03:28 ए एम, नवम्बर 07 तक, उसके बाद रोहिणी
आज का करण- कौलव – 02:54 पी एम तक, तैतिल – 12:58 ए एम, नवम्बर 07 तक, फिर गर
आज का योग- व्यतीपात – 07:05 ए एम तक, वरीयान् – 02:41 ए एम, नवम्बर 07 तक, उसके बाद परिघ
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- मेष – 11:47 ए एम तक, वृषभ

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:37 ए एम
सूर्यास्त- 05:32 पी एम
चन्द्रोदय- 05:59 पी एम
चन्द्रास्त- 07:22 ए एम

आज के शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त: 04:52 ए एम से 05:44 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:26 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:54 पी एम से 02:38 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:39 पी एम से 12:31 ए एम, नवम्बर 07
अमृत काल: 01:22 ए एम, नवम्बर 07 से 02:46 ए एम, नवम्बर 07

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: 06:37 ए एम से 07:59 ए एम
चर-सामान्य: 10:43 ए एम से 12:05 पी एम
लाभ-उन्नति: 12:05 पी एम से 01:26 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 01:26 पी एम से 02:48 पी एम
शुभ-उत्तम: 04:10 पी एम से 05:32 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

अमृत-सर्वोत्तम: 05:32 पी एम से 07:10 पी एम
चर-सामान्य: 07:10 पी एम से 08:49 पी एम
लाभ-उन्नति: 12:05 ए एम से 01:43 ए एम, नवम्बर 07
शुभ-उत्तम: 03:21 ए एम से 04:59 ए एम, नवम्बर 07
अमृत-सर्वोत्तम: 04:59 ए एम से 06:37 ए एम, नवम्बर 07

आज के अशुभ समय

यमगण्ड- 06:37 ए एम से 07:59 ए एम
गुलिक काल- 09:21 ए एम से 10:43 ए एम
दुर्मुहूर्त- 10:15 ए एम से 10:59 ए एम, 02:38 पी एम से 03:21 पी एम
राहुकाल- 01:26 पी एम से 02:48 पी एम
दिशाशूल- दक्षिण

शिववास

गौरी के साथ – 02:54 पी एम तक, उसके बाद सभा में.

Hot this week

Topics

Hanuman Path Benefits। हनुमान जी का पाठ करने के नियम

Hanuman Baan Path Benefits: भगवान हनुमान को शक्ति,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img