Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

aaj ka panchang 6 september 2025 today panchang hindi anant chaturdashi ganesh visarjan muhurat ravi yoga bhadra rahu kaal panchak | आज का पंचांग, 6 सितंबर 2025 गणेश विसर्जन मुहूर्त और अनंत चतुर्दशी


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 6 September 2025: आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन है. इसके अलावा आज का दिन शनि देव की पूजा और शनिवार व्रत का है. आज के पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र, गर करण, अतिगण्ड योग, पूर्व का दिशाशूल और मकर राशि का चंद्रमा है. आज रवि योग सुबह 06:02 ए एम से रात है, वहीं पंचक 11:21 ए एम से लगेगा. शनिवार को शुरू होने वाला पंचक मृत्यु पंचक कहलाता है, जो आज से पांच दिनों तक रहेगा. आज अनंत चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त 6:02 एएम से लेकर मध्य रात्रि 1:41 एमए तक है. इस समय में विघ्नहर्ता गणेश जी की मूर्तियों का विसर्जन होगा. आज विघ्नहर्ता गणेश को बहते हुए जल में विसर्जित करते हैं और अगले साल फिर आने की प्रार्थना करते हैं. वे सभी कष्ट, रोग, दोष मिटाते हैं और जीवन में शुभता प्रदान करते हैं.

गणेश विसर्जन के साथ आज अनंत चतुर्दशी भी है. इसमें भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा करें. उसके बाद 14 गांठों वाला अनंत सूत्र कलाई में बांधें. अनंत सूत्र को परिवार का सुरक्षा कवच भी कहते हैं. इसे बांधने वाले पर श्रीहरि की कृपा होती है, वे उसके जीवन में सुख और शांति प्रदान करते हैं. आज शनिवार व्रत में शनिदेव की पूजा करें और व्रत कथा पढ़ें या सुनें. शनिदेव की आरती करें. उनको काले तिल और काले गुलाब जामुन का भोग लगाएं. शनिदेव की कृपा से साढ़ेसाती और ढैय्या के दोष दूर होते हैं. आज आप काली उड़द, काला छाता, नीले या काले रंग के कपड़े, लोहा, स्टील के बर्तन आदि का दान करें. इससे भी कुंडली के शनि दोष मिटते हैं. पंचांग से जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त, राहुकाल आदि.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 6 सितंबर 2025

आज की तिथि- चतुर्दशी – 01:41 ए एम, सितम्बर 07 तक, फिर पूर्णिमा
आज का नक्षत्र- धनिष्ठा – 10:55 पी एम तक, उसके बाद शतभिषा
आज का करण- गर – 02:31 पी एम तक, वणिज – 01:41 ए एम, सितम्बर 07 तक, विष्टि
आज का योग- अतिगण्ड – 11:52 ए एम तक, उसके बाद सुकर्मा
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शनिवार
चंद्र राशि- मकर – 11:21 ए एम तक, उसके बाद कुंभ

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:02 ए एम
सूर्यास्त- 06:37 पी एम
चन्द्रोदय- 05:52 पी एम
चन्द्रास्त- 05:19 ए एम, सितम्बर 07

आज के मुहूर्त और शुभ योग

ब्रह्म मुहूर्त: 04:30 ए एम से 05:16 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:54 ए एम से 12:44 पी एम
अमृत काल: 12:50 पी एम से 02:23 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:25 पी एम से 03:15 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:57 पी एम से 12:42 ए एम, सितम्बर 07
रवि योग: 06:02 ए एम से 10:55 पी एम

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: 07:36 ए एम से 09:10 ए एम
चर-सामान्य: 12:19 पी एम से 01:54 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:54 पी एम से 03:28 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 03:28 पी एम से 05:02 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

लाभ-उन्नति: 06:37 पी एम से 08:02 पी एम
शुभ-उत्तम: 09:28 पी एम से 10:54 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:54 पी एम से 12:19 ए एम, सितम्बर 07
चर-सामान्य: 12:19 ए एम से 01:45 ए एम, सितम्बर 07
लाभ-उन्नति: 04:36 ए एम से 06:02 ए एम, सितम्बर 07

आज के अशुभ समय

राहुकाल- 09:10 ए एम से 10:45 ए एम
यमगण्ड- 01:54 पी एम से 03:28 पी एम
गुलिक काल- 07:36 ए एम से 09:10 ए एम
दुर्मुहूर्त- 06:02 ए एम से 06:52 ए एम, 06:52 ए एम से 07:42 ए एम
भद्रा- 01:41 ए एम, सितम्बर 07 से 06:02 ए एम, सितम्बर 07
भद्रा वास स्थान- धरती पर
पंचक- 11:21 ए एम से 06:02 ए एम, सितम्बर 07
दिशाशूल- पूर्व

शिववास

भोजन में – 01:41 ए एम, सितम्बर 07 तक, उसके बाद श्मशान में.

Hot this week

shardiya navratri 9 days and 9 powers of maa durga Know significance of each day of Navratri | नवरात्रि के 9 दिन और 9...

शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरआत हो चुकी है...

Rock Salt vs White Salt। सेंधा नमक या सफेद नमक खाना चाहिए

Last Updated:September 22, 2025, 14:15 ISTHealthy Salt Choice:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img