Saturday, November 8, 2025
20 C
Surat

aaj ka panchang 8 november 2025 shaniwar | sankashti chaturthi muhurat shani dev puja bhadra rahu kaal | आज का पंचांग, 8 नवंबर 2025 संकष्टी चतुर्थी


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 8 November 2025: आज गणाधिप संकष्टी चतुर्थी है. इस व्रत में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा करते हैं और रात के समय में चंद्रमा को अर्घ्य देते हैं. फिर अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण करके व्रत को पूरा करते हैं. संकष्टी चतुर्थी के साथ शनिवार व्रत और शनिदेव की पूजा भी है. पंचांग अनुसार, आज मार्गशीर्ष कृष्ण तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र, विष्टि करण, शिव योग और वृषभ राशि का चंद्रमा है. पूर्व दिशा का दिशाशूल है, वहीं भद्रा सुबह में 06:38 ए एम से है, जो सुबह 07:32 ए एम तक है. इसका वास स्वर्ग में है, जिसका दुष्प्रभाव धरती पर नहीं होगा. ऐसे में आप राहुकाल को छोड़कर शुभ कार्य कर सकते हैं.

गणाधिप संकष्टी चतुर्थी के अवसर पर सुबह में गणेश जी की पूजा अक्षत्, सिंदूर, धूप, दीप, दूर्वा, फल, फूल, पान, सुपारी, नैवेद्य आदि से करें. गणपति बप्पा को मोदक और लड्डू का भोग लगाएं. गणेश चालीसा का पाठ करें और गणाधिप संकष्टी चतुर्थी की व्रत कथा सुनें. उसके बाद आरती करें. रात के समय चंद्रमा को अर्घ्य दें और पूजा करें. गणेश जी की कृपा से आपके सभी कार्य सफल होंगे, जीवन में शुभता बढ़ेगी. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए नीले फूल, नीले वस्त्र, काला तिल, काला गुलाब जामुन आदि अर्पित करें. शनि स्तोत्र, शनि चालीसा और शनिवार व्रत कथा का पाठ करें. अंत में शनिदेव की आरती करें. उनकी कृपा से साढ़ेसाती और ढैय्या के कष्ट दूर होते हैं. आइए पंचांग से जानें आज के शुभ मुहूर्त.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 8 नवंबर 2025

  1. आज की तिथि- तृतीया – 07:32 ए एम तक, चतुर्थी – 04:25 ए एम, नवम्बर 09 तक, उसके बाद पंचमी
  2. आज का नक्षत्र- मृगशिरा – 10:02 पी एम तक, फिर आर्द्रा
  3. आज का करण- विष्टि – 07:32 ए एम तक, बव – 05:54 पी एम तक, बालव – 04:25 ए एम, नवम्बर 09 तक, फिर कौलव
  4. आज का योग- शिव – 06:32 पी एम तक, उसके बाद सिद्ध
  5. आज का पक्ष- कृष्ण
  6. आज का दिन- शनिवार
  7. चंद्र राशि- वृषभ- 11:14 ए एम तक, फिर मिथुन

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:38 ए एम
सूर्यास्त- 05:31 पी एम
चन्द्रोदय- 07:59 पी एम
चन्द्रास्त- 09:49 ए एम

आज के शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त: 04:53 ए एम से 05:46 ए एम
  • अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:26 पी एम
  • विजय मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:37 पी एम
  • अमृत काल: 02:09 पी एम से 03:35 पी एम
  • निशिता मुहूर्त: 11:39 पी एम से 12:31 ए एम, नवम्बर 09

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: 08:00 ए एम से 09:21 ए एम
चर-सामान्य: 12:05 पी एम से 01:26 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:26 पी एम से 02:48 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 02:48 पी एम से 04:09 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

लाभ-उन्नति: 05:31 पी एम से 07:10 पी एम
शुभ-उत्तम: 08:48 पी एम से 10:27 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:27 पी एम से 12:05 ए एम, नवम्बर 09
चर-सामान्य: 12:05 ए एम से 01:44 ए एम, नवम्बर 09
लाभ-उन्नति: 05:01 ए एम से 06:39 ए एम, नवम्बर 09

आज के अशुभ समय

  • गुलिक काल- 06:38 ए एम से 08:00 ए एम
  • राहुकाल- 09:21 ए एम से 10:43 ए एम
  • यमगण्ड- 01:26 पी एम से 02:48 पी एम
  • दुर्मुहूर्त- 06:38 ए एम से 07:22 ए एम, 07:22 ए एम से 08:05 ए एम
  • भद्रा- 06:38 ए एम से 07:32 ए एम
  • भद्रा का वास- स्वर्ग में
  • दिशाशूल- पूर्व

शिववास

क्रीड़ा में – 07:32 ए एम तक, कैलाश पर – 04:25 ए एम, नवम्बर 09 तक, उसके बाद नन्दी पर.

Hot this week

Rolling pin remedies। रसोई में पड़ा बेलन बन सकता है गरीबी की जड़

Rolling Pin Remedies: कभी-कभी ऐसा वक्त आता है...

शनिवार को शनिदेव की पूजा करते समय जरूर सुनें ये आरती, हर इच्छा होगी पूर्ण – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=tCOXSHzWMPc Shani dev aarti: हिंदू शास्त्र के अनुसार, शनिवार...

Topics

शनिवार को शनिदेव की पूजा करते समय जरूर सुनें ये आरती, हर इच्छा होगी पूर्ण – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=tCOXSHzWMPc Shani dev aarti: हिंदू शास्त्र के अनुसार, शनिवार...

Love horoscope today 8 November 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 8 नवंबर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते...

umbilical cord traditions। बच्चे की नाल से जुड़ी परंपराएं

Umbilical Cord Traditins: बच्चे का जन्म किसी भी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img