Wednesday, October 8, 2025
24 C
Surat

aaj ka panchang 8 october 2025 kartik month start | budhwar ganesh puja muhurat ashubh samay rahu kaal | आज का पंचांग, 8 अक्टूबर 2025


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 8 October 2025: आज से कार्तिक माह का प्रारंभ हुआ है. कार्तिक माह में भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. कार्तिक माह में स्नान और दान करने से पुण्य लाभ होता है, पाप मिटते हैं, मोक्ष की प्राप्ति होती है. आज बुधवार व्रत और गणेश पूजा है. पंचांग अनुसार आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि, अश्विनी नक्षत्र, तैतिल करण, हर्षण योग, उत्तर का दिशाशूल और मेष राशि में चंद्रमा है. आज बुधवार व्रत में गणेश जी की पूजा विधि विधान से करें. गणेश जी को सिंदूर, मोदक, पान, सुपारी और दूर्वा विशेष रूप से अर्पित करें. अक्षत्, धूप, दीप, फल, नैवेद्य आदि चढ़ाकर पूजा करें. बुधवार व्रत कथा सुनें और गणेश जी की आरती करें. गणपति महाराज की कृपा से आपके जीवन की विघ्न और बाधाएं दूर होंगी.
बुधवार को गणेश जी के मंत्र ॐ गं गणपतये नमो नमः का जाप करें. इससे आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. बुधवार व्रत से बुध ग्रह के दोष भी मिटते हैं. बुध के शुभ प्रभाव से वाणी और बुद्धि अच्छी होती है. बिजनेस में उन्नति के योग बनते हैं. बुध दोष को दूर करने के लिए आज के दिन बुध के बीज मंत्र ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः या ॐ बुं बुधाय नमः का जाप करें. बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनें या हरे रंग की रूमाल जेब में रखें. आज गाय को हरा चारा खिलाने से भी बुध ग्रह के शुभ प्रभाव मिलते हैं. हरी मूंग, हरे फल, हरे रंग के कपड़े, कांसे के बर्तन का दान करने से भी बुध दोष दूर होता है. पंचांग से जानते हैं आज के मुहूर्त और अशुभ समय.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 8 अक्टूबर 2025

आज की तिथि- द्वितीया – 02:22 ए एम, अक्टूबर 09 तक, फिर तृतीया
आज का नक्षत्र- अश्विनी – 10:44 पी एम तक, उसके बाद भरणी
आज का करण- तैतिल – 04:08 पी एम तक, गर – 02:22 ए एम, अक्टूबर 09 तक, उसके बाद वणिज
आज का योग- हर्षण – 01:33 ए एम, अक्टूबर 09 तक, फिर वज्र
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- मेष

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:18 ए एम
सूर्यास्त- 05:59 पी एम
चन्द्रोदय- 06:39 पी एम
चन्द्रास्त- 07:23 ए एम

आज के शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त: 04:39 ए एम से 05:29 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
विजय मुहूर्त: 02:05 पी एम से 02:52 पी एम
अमृत काल: 04:21 पी एम से 05:47 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:44 पी एम से 12:33 ए एम, अक्टूबर 09

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

लाभ-उन्नति: 06:18 ए एम से 07:45 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:45 ए एम से 09:13 ए एम
शुभ-उत्तम: 10:41 ए एम से 12:08 पी एम
चर-सामान्य: 03:04 पी एम से 04:31 पी एम
लाभ-उन्नति: 04:31 पी एम से 05:59 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: 07:31 पी एम से 09:04 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:04 पी एम से 10:36 पी एम
चर-सामान्य: 10:36 पी एम से 12:09 ए एम, अक्टूबर 09
लाभ-उन्नति: 03:13 ए एम से 04:46 ए एम, अक्टूबर 09

आज के अशुभ समय

राहुकाल- 12:08 पी एम से 01:36 पी एम
यमगण्ड- 07:45 ए एम से 09:13 ए एम
गुलिक काल- 10:41 ए एम से 12:08 पी एम
दुर्मुहूर्त- 11:45 ए एम से 12:32 पी एम
दिशाशूल- उत्तर

शिववास

सभा में – 02:22 ए एम, अक्टूबर 09 तक, उसके बाद क्रीड़ा में.

Hot this week

बुधवार को सुनें गणेश जी के टॉप 10 भजन, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर, कार्य में मिलेगी सफलता – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=vrS1pXltOJY Ganesh Bhajan: बुधवार का दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश...

success tips before leaving home। इस मंत्र जप से होगी दिन की अच्छी शुरुआत

Success Tips: कभी ध्यान दिया है कि कुछ...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img