Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

Aaj ka Rashifal all 12 zodiac sign | आज का राशिफल: जानें सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन


मेष : मन में किसी बात को लेकर उलझन रह सकती है. जिसकी वजह से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है. व्यावसायिक लेनदेन के समय पूरा भरोसा होने के बाद कोई निर्णय लें. परिवार में माहौल सकारात्मक रहेगा. ऑफिस में कार्य की अधिकता और सहयोगियों की नाराजगी दिक्कत कर सकती है.

वृषभ : आज आपकी कार्यकुशलता और बुद्धि और पराक्रम से आप व्यवसाय या ऑफिस में अपने निर्णय का लोहा मनवा सकते हैं. परिवार के साथ समय व्यतीत करें एवं उनके साथ पिकनिक आदि का प्रोग्राम बनाएं. प्रॉपर्टी या रियल एस्टेट के कारोबारी को लाभ होगा. शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए सही समय नहीं है.

मिथुन : ऑफिस में आज आपको अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलेगी. जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. बेरोजगार लोगों को आज रोजगार की अवसर मिल सकते हैं. सिंगल लोगों की जीवन में आज प्यार के फूल खिलेंगे. परिवार में अचानक मांगलिक आयोजन होगा.

कर्क : संगति का विशेष ध्यान रखें. गलत लोगों से दूर रहें. ऑफिस में आज आपकी बात ध्यान से सुनी जाएगी एवं उसे पर अमल किया जाएगा. व्यवसाय में आज धन लाभ के योग बन रहे हैं. परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा. अपनी वाणी और क्रोध पर संयम रखें अन्यथा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

Nav Pancham Rajyog: 18 मई से चमक जाएगी इन 3 राशि वालों की किस्मत, चारो ओर से होगा लाभ ही लाभ

सिंह : पारिवारिक सदस्यों के बीच बेहतर तालमेल के लिए आज आप बैठकर बातचीत कर सकते हैं. कोर्ट से संबंधित किसी कार्य में आज आपको सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. खानपान की वजह से आज आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. अचानक कोई खुशखबरी आपके घर में खुशियों का माहौल बना देगी.

कन्या : व्यवसाय में यदि आप नया इन्वेस्टमेंट करने का प्रयास कर रहे हैं तो उसके लिए समय अनुकूल है. किसी पुराने विवाद में आज आपको फैसला करना पड़ सकता है. अचानक से धन लाभ और व्यवसाय एवं ऑफिस में तरक्की हो सकती है. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल में जा सकते हैं.

तुला : आज आपके घर में विवाद की बजह से मानसिक तनाव हो सकता है. फिजूलखर्ची से बचने का प्रयास करें. आज इन्वेस्टमेंट के लिहाज से समय अच्छा नहीं है. वाहन आदि सावधानी से चलाएं अन्यथा चोट आदि लग सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बीमा पॉलिसी आदि क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को लाभ मिलेगा.

वृश्चिक : आज का दिन आपके लिये बहुत शानदार रहने वाला है. व्यवसाय में कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. ऑफिस में माहौल सकारात्मक रहेगा. अचानक एक के बाद एक खुशखबरी आपका दिन बना देगी.पूर्व में किये गये निवेश से लाभ हो सकता है.

Death Signs: मत्स्य पुराण के अनुसार मृत्यु से पहले इंसान को मिलते हैं ये 6 संकेत, आपको दिखें तो हो जाएं सावधान

धनु : इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. कार्यस्थल पर कोई लापरवाही आज आपको दिक्कत में डाल सकती है. यदि आप प्रॉपर्टी अथवा अध्यक्ष निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए बेहतर नहीं है. आज आपको इन सब के लिए रुक जाना चाहिए. लव लाइफ में आज बाल विवाद हो सकता है इसलिए सावधान रहें.

मकर : काफी समय पहले किए गए किसी निवेश से आज आपको लाभ मिलने की संभावना है. परिवार में माहौल खुशनुमा होने की वजह से दिन के अंत तक आपके लिए खुशियों का पैगाम आएगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ घूमने फिरने एवं मौज मस्ती के लिए भी जा सकते हैं. परिवार एवं जीवनसाथी का साथ मिलेगा. करियर में अचानक प्रमोशन मिलने की उम्मीद है.

कुंभ : घर के बड़े बुजुर्गों अथवा ऑफिस में सीनियर्स के अनुसार कोई भी नया कार्य या योजना शुरू करें. मनमानी से नुकसान होने की संभावना है. कोई पुराना विवाद आज हल हो जाएगा. व्यवसाय में आज आपको बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है. ऑफिस में अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने से मन हर्षित रहेगा.

मीन : बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. सिंगल लोगों के जीवन में आज किसी महिला मित्र की एंट्री हो सकती है. विदेश यात्रा अथवा वीजा के लिए प्रयासरत लोगों को आज वीजा मिलने की संभावना है. निर्णय लेते समय इमोशनल ना हों.

Hot this week

Black Magic Protection। निगेटिव एनर्जी से सुरक्षा

Last Updated:September 26, 2025, 13:01 ISTBlack Magic: ...

durga saptashati 2025 mantro ka jaap maa durga ashirwad | दुर्गा सप्तशती के 5 प्रभावशाली मंत्र

Durga Saptashati 2025: नवरात्रि के समय में दुर्गा...

Topics

Khatu Shyam Ji Mandir। खाटू श्याम जी राजस्थान

Last Updated:September 26, 2025, 12:01 ISTKhatu Shayam Trip:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img