Accident Wala Signature: सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजी की दुनिया काफी रोचक है, जिसमें किसी भी व्यक्ति के हस्ताक्षर का विश्लेषण करके उसके भविष्य को बताया जा सकता है. जिस प्रकार से हस्ताक्षर देखकर व्यक्ति के पद, प्रतिष्ठा, धन आदि को बता सकते हैं, वैसे ही हस्ताक्षर देखकर यह बताया जा सकता है कि उस व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हो सकती है या नहीं? हस्ताक्षर में ही यह बात भी छिपी होती है कि उस व्यक्ति की सर्जरी होगी या नहीं? व्यक्ति के सिग्नेचर से यह भी जान सकते है कि उसे सेहत से जुड़ी कोई परेशानी होने वाली है या वह सेहतमंत रहेगा. आइए आज जानते हैं कि हस्ताक्षर में एक्सीडेंट यानि दुर्घटना के क्या संकेत होते हैं? सिग्नेचर में सर्जरी के क्या संकेत है?
एक्सीडेंट वाला हस्ताक्षर
सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजी विशेषज्ञ विवेक त्रिपाठी लोगों के हस्ताक्षर का विश्लेषण करके कई चौंकाने वाली बातें बताते हैं. उनका कहना है कि जो लोग अपने हस्ताक्षर में अपने नाम के पहले अक्षर को काट देते हैं, उन लोगों को सावधान हो जाना चाहिए. सिग्नेचर में पहले अक्षर का कटना व्यक्ति के लिए अशुभ फलदायी माना जाता है.
जो लोग हस्ताक्षर करते समय पहले या बाद में नाम के पहले अक्षर को काट देते हैं, उन लोगों का कभी न कभी एक्सीटेंड होता है. वे सड़क दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं या उनके साथ कोई ऐसी अनहोनी हो सकती है, जिससे शरीर के नुकसान पहुंच सकता है.

हस्ताक्षर में पहला अक्षर व्यक्ति के व्यक्तित्व को प्रमुखता से दिखाता है और जब आप उसे पहले ही अक्षर को काट देते हैं तो उससे लाइफ में नकारात्मकता बढ़ती है. एक तरह से आप अपने वजूद को ही काटते हैं. ऐसे लोगों का एक्सीडेंट होता है तो उनको कमर से ऊपर चोट लगती है. शरीर के ऊपरी हिस्से के प्रभावित होने की आशंका अधिक रहती है.
मेडिकल सर्जरी वाला हस्ताक्षर
इतना ही नहीं, जो लोग अपने नाम के पहले अक्षर को काटते हुए हस्ताक्षर करते हैं, उनको लोगों को कभी न कभी मेडिकल सर्जरी से गुजरना पड़ता है. खराब स्वास्थ्य के कारण उनको ऑपरेशन करवाना पड़ता है.

अगर आप गौर करेंगे तो पता चलेगा कि जो लोग ऐसे सिग्नेचर करते हैं, उनके बेडरूम में दवाइयां अधिक होती हैं, उनके मोबाइल में डॉक्टरों के नंबर अधिक होंगे. ऐसा उनके गलत हस्ताक्षर के कारण होता है.
उपाय क्या है?
यदि आप भी इस तरह का हस्ताक्षर करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. आप तत्काल अपने हस्ताक्षर को बदल दें. नाम के पहले अक्षर को काटना बंद कर दें. हस्ताक्षर करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके नाम का पहला अक्षर न कटे. वैसे तो इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि कोई भी अक्षर नहीं कटना चाहिए.







