Home Dharma Ajmer News: कल चढ़ेगा बुलंद दरवाजे पर झंडा, उर्स की होगी अनौपचारिक...

Ajmer News: कल चढ़ेगा बुलंद दरवाजे पर झंडा, उर्स की होगी अनौपचारिक शुरूआत, पुलिस की रहेगी पैनी नजर!

0



अजमेर:- राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स का झंडा कल चढ़ाया जाएगा . दरगाह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद नदीम ने जानकारी देते हुए बताया, कि झंडा चढ़ाने वाला भीलवाड़ा का गौरी परिवार अजमेर पहुंच गया है. 28 दिसंबर को असर की नमाज के बाद दरगाह गेस्ट हाउस से झंडे का जुलूस निकाला जाएगा और परंपरानुसार बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा. इस झंडे के साथ उर्स मेले की अनौपचारिक शुरुआत हो जाएगी .

31 दिसंबर और 1 जनवरी को सुबह 4:30 बजे जन्नती दरवाजा खोला जाएगा. रजब का चांद देखने के लिए हिलाल कमेटी की बैठक शाम 6: 30 बजे होगी. चांद दिखाई देने पर 1 और 2 जनवरी को पहली महफिल की शव रात्रि 11 से 4 बजे तक तो वहीं दूसरी ओर ख्वाजा साहब की मजार पर गुस्ल की रस्म अदा होगी.

पुरानी इमारतों की छतों पर की गई तारबंदी
उर्स के दौरान बड़ी संख्या में जायरीन की भीड़ अजमेर दरगाह पहुंचती है. ऐसे में दरगाह कमेटी ने सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक कदम उठाए हैं. क्वीन मैरी हौज और आसपास की पुरानी इमारतों पर तारबंदी करा दी गई है. झंडा चढ़ने के मौके पर यहां जायरीनों को चढ़ने नहीं दिया जाएगा .

24 घंटे रहेगी पुलिस की निगरानी
मेले के दौरान जगह-जगह सुरक्षा व सतर्कता के लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा. बिना आईडी के कमरा देने पर होटल-गेस्ट हाउस संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी. मेला क्षेत्र में रहने वाले लोग भी मेला क्षेत्र में चार पहिया व तीन पहिया वाहन में आ जा नहीं सकेंगे. सिर्फ दो पहिया वाहन की अनुमति होगी, वो भी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए दी जाएगी.

FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 14:20 IST

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version