Akshaya Tritiya Griha Pravesh 2025: सनातन धर्म में अक्षय तृतीय को बहुत शुभ दिन माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन किये गये सभी कार्यों को करने से जातक को उसका अक्षय फल (कभी खत्म ना होने वाला) प्राप्त होता है. इसलिए इस दिन लोग दान-पुण्य, पूजा-पाठ सहित कई शुभ कार्य करते हैं. हालांकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्यों को करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि इस दिन अबूझ मुहूर्त पूरे दिन होता है, जिसमें किये गये हर कार्य शुभ ही माने जाते हैं.
बता दें कि अक्षय तृतीया के दिन कई लोग शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्य करते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस साल अक्षय तृतीया के दिन गृह प्रवेश करने का मन बना रहे हैं तो पहले गृह प्रवेश का मुहूर्त, विधि, नियम जान लें, जिससे की आपके कार्यों को ईश्वर के आशीर्वाद के साथ-साथ तरक्की भी मिलें. तो आइए पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार जानते हैं इस साल कब पड़ रही है अक्षय तृतीया और क्या हैं गृह प्रवेश के नियम, विधि.
कब है अक्षय तृतीया?
पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को मनाई जाती है और इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025, बुधवार के दिन पड़ रही है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस दिन को स्वयंसिद्ध व अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें- Lizard Dream Meaning: क्या आपके सपनों में भी आई है छिपकली? तो समझ लें जल्द होने वाला है कुछ बड़ा
अक्षय तृतीया 2025 गृह प्रवेश मुहूर्त
वैसे तो अक्षय तृतीया के पूरे दिन ही अबूझ मुहूर्त होता है, जिसमें आप बिना मुहूर्त देखे ही गृह प्रवेश कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इस दिन किसी विशेष मुहूर्त में अपना गृह प्रवेश करना चाहते हैं तो ऐसे में इस दिन कुछ विशेष मुहूर्त भी हैं जिनमें आप कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन दिन के कुछ विशेष मुहूर्त
– अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश के लिए उत्तम मुहूर्त: सुबह 05 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक का समय बेहद शुभ माना गया है.
अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश के नियम
– अक्षय तृतीया के दिन घर के मुख्य द्वार पर तोरण लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन तोरण के साथ-साथ रंगोली भी बनाएं. अच्छा माना जाता है.
– गृह प्रवेश पूजा के साथ-साथ नए घर में वास्तु दोष पूजा, नवग्रह शांति व हवन जरूर करवाएं.
– अक्षय तृतीया के दिन पंडित जी द्वारा विधिवत पुजा कराने के बाद ही घर के अंदर प्रवेश करें और घर के अंदर शंखनाद जरुर करवाएं. जिससे की घर की सारी नकारात्मक ऊर्जाएं खत्म हो जाएं.
– पति-पत्नी जब भी गृह प्रवेश करें सबसे पहले दाहिने पैर को घर के अंदर रखें और फिर घर में जाएं.
यह भी पढ़ें- Astro Tips: ये 5 संकेत दिखने पर हो जाएं सावधान, माता लक्ष्मी हैं आपसे नाराज, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
– गृह प्रवेश की पूजा के बाद चूल्हे पर दूध जरूर उबालना चाहिए या फिर कुछ मीठा जैसे खीर, हलवा आदि बनाना चाहिए.
– इस दिन अपने घर में ब्राह्मण भोजन जरूर करवाना चाहिए और अपनी सामर्थ्य अनुसार उन्हें दक्षिणा भी देनी चाहिए. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है.
– अक्षय तृतीया के दिन गृह प्रवेश कर रहे हैं और हो सके तो इस दिन मां लक्ष्मी को सोना खरीदकर जरूर अर्पित करें, इससे आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी और धनलाभ के योग भी बने रहेंगे.
– अक्षय तृतीया के दिन गृह प्रवेश करने के बाद वहां रात में मुख्य द्वार पर दीपक लगाएं और घर को सूना न छोड़ें.