Wednesday, October 29, 2025
27 C
Surat

Amla Navmi 2025: इस दिन घर लाएं ये 5 चीजें, खुलेंगे भाग्य के द्वार, सालभर बरसेगी मां लक्ष्मी कृपा!


Last Updated:

Amla Navmi 2025 : अक्षय नवमी या आंवला नवमी का पर्व कार्तिक मास की नवमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन आंवला के पेड़ के साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है. इस दिन अगर कुछ खास चीजे खरीदी जाए तो विशेष फल की प्राप्ति होती है.

Amla Navmi Kab Hai: हिंदू धर्म में हर तिथि हर वार का अत्यधिक महत्व शास्त्रों में बताया गया है. उन्हीं तिथियों में से कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन विशेष रूप से आंवले के पेड़ का पूजन होता है. उज्जैन के आचार्य आंनद भारद्वाज के अनुसार, अगर आंवला नवमी के दिन कुछ विशेष वस्तु घर लाई जाएं तो सालभर लक्ष्मी-नारायण प्रसन्न रहते हैं..

वैदिक पंचांग के अनुसार, 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 6 मिनट पर कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि शुरू होकर 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 03 मिनट पर समाप्त होगी. इसके बाद कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि शुरू होगी. इस अनुसार उदयातिथि के अनुसार 31 अक्टूबर को आंवला नवमी मनाई जाएगी.

विशेष शुभ संयोग में अक्षय नवमी 
इस अक्षय नवमी पर कई शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन वृद्धि योग भी बन रहा है. यह योग समृद्धि और उन्नति देने वाला माना जाता है और यह सुबह 6:17 बजे से प्रभावी रहेगा. पूरे दिन रवि योग का संयोग भी है, जिसमें किए गए कार्य सफल माने जाते हैं और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है. इसके अलावा, शिववास योग भी बना है, जो पूजा-पाठ और शुभ कार्यों के लिए बहुत फलदायी माना जाता है.

अक्षय फल की होती है प्राप्ति 
सालभर में अक्षय नवमी का दिन बड़ा ही शुभ माना जाता है. इस दिन कई विशेष वस्तु खरीदना फलदायी माना गया है. यह तिथि केवल व्रत और पूजन के लिए ही नहीं, बल्कि शुभ वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी अत्यंत मंगलकारी होती है. मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई वस्तुएं घर में स्थायी समृद्धि और लक्ष्मी कृपा का आशीर्वाद लेकर आती हैं.

जरूर खरीदें ये शुभ चीजें 
अक्षय नवमी पर कई वस्तु खरीदना शुभ मानी जाती हैं, जिसमें मुख्य रूप से सोना, चांदी, तांबा या पीतल जैसी चीजें खरीदना मंगलकारी होता है. इनको खरीदने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. साथ ही इस दिन आंवले का पौधा लगाना या आंवले का पौधा खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है. इतना ही नहीं इस दिन दीपक, कलश और तुलसी का पौधा जैसी चीजें भी खरीदना शुभ फल देता है.  नई चीजें खरीदते समय दान-धर्म से जुड़ी भावना रखना विशेष पुण्यदायी होता है.

authorimg

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

Amla Navmi 2025: इस दिन घर लाएं ये 5 चीजें, सालभर बरसेगी मां लक्ष्मी कृपा!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

हैदराबाद के Seven Qutb Shahi Tombs की ऐतिहासिक जानकारी और टिकट शुल्क.

हैदराबाद. इस शहर में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं,...

Topics

हैदराबाद के Seven Qutb Shahi Tombs की ऐतिहासिक जानकारी और टिकट शुल्क.

हैदराबाद. इस शहर में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं,...

baikunth chaturdashi 2025 rare yog offer this on shivling to fulfill wishes

Last Updated:October 29, 2025, 18:28 ISTBaikuntha Chaturdashi 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img