अनंत चतुर्दशी मुहूर्त
भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी का प्रारंभ: 6 सितंबर, तड़के 3:12 बजे से
भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी का समापन: 7 सितंबर, मध्य रात्रि 1:41 एएम
रवि योग: सुबह 06:02 बजे से रात 10:55 बजे तक
अनंत चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त: सुबह 6:02 बजे से मध्य रात्रि 1:41 एएम तक
14 गांठों वाला अनंत सूत्र
मान्यताओं के अनुसार, अनंत चतुर्दशी को भगवान विष्णु ने 14 लोकों की रचना की थी और उसकी रक्षा के लिए 14 स्वरूप धारण किए थे.
अनंत सूत्र बांधने की विधि
अनंत सूत्र बांधने का मंत्र
अनंतसूतं धारयामि अनंतस्य महात्मनः।
अनन्तव्रतधारणेन मम सर्वार्थसिद्धयर्थम्॥
अनंत चतुर्दशी का महत्व
जो व्यक्ति अनंत चतुर्दशी का व्रत रखकर भगवान विष्णु के 14 स्वरूपों की पूजा करता है और अनंत सूत्र बांधता है, उसे 14 लोकों का सुख प्राप्त होता है. उसके कष्ट मिटते हैं और अनंत सूत्र से उसकी रक्षा होती है. भगवान अनंत की कृपा से व्यक्ति को धन, धान्य, सुख, समृद्धि आदि की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को भी अनंत भगवान की पूजा और व्रत का सुझाव दिया था, जिसकी वजह से पांडवों को महाभारत युद्ध में विजय प्राप्त हुई थी.